Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के अमेठी में देर रात कांग्रेस दफ़्तर पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की, जिसे लेकर सियासी मामला गर्मा गया है। इस घटना के लिए कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को दोषी ठहराया है। वहीं, अब इस पर अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
कांग्रेस दफ़्तर के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी डंडों से हुए हमले को लेकर केएल शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि ये हमारी अमेठी की संस्कृति कभी नहीं रही यहां लोकतंत्र के बहुत सारे चुनाव हुए हैं। ये हम पहली बार देख रहे हैं ये कौन लोग आ गए चुनाव लड़ने जो इस तरह की संस्कृति पैदा कर रहे हैं।
कांग्रेस दफ़्तर पर हुए हमले पर बोले केएल शर्मा
किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि पंद्रह दिन बाद यही कांग्रेस और यही बीजेपी वाले इनके आपस में रिश्ते भी है, विचारधारा के रूप से अलग-अलग हैं लेकिन ये किस तरह का कल्चर पैदा करके जा रहे हैं कि भाईयों को भाइयों से लड़ाकर जा रहे हैं। उनकी विचारधारा के लोग उनके साथ रहें हमें इससे कोई एतराज नहीं हैं हमारी विचारधारा के लोग हमारे साथ रहे, वोट मांगे.. अपने काम के आधार पर वोट मांगे।
हम इस तरह की घटनाओं से डरने वाले नहीं है मैं असम में भी रहा हूं, वहां की स्थितियां तो और खराब थी लेकिन अमेठी में ये चलने वाला नहीं है इस तरह की घटना से उनका ही नुकसान होने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविवार की रात को अमेठी में कांग्रेस दफ्तर के सामने कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया और वहां खड़ी कारों के शीशे तोड़ डाले। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को भी चोट लगी है कांग्रेस का आरोप है कि प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर बैठा रहा कांग्रेस ने इस मामले में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं