Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई बार अंबानी और अडानी का नाम लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। अब उन्होंने एयरपोर्ट के निजीकरण को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोला है, कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अडानी का नाम लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं अभी लखनऊ के एयरपोर्ट पर उतरा हूं। चरण सिंह जी के नाम का ये एयरपोर्ट है ऐसे सात एयरपोर्ट 2020-21 के बीच में 50 साल के लिए नरेंद्र मोदी ने रैपिड टेम्पो से गौतम भाई को दे दिए हैं। इसके लिए कितने टेम्पो लगे? ये भी बता दीजिए।
टेम्पो में भर-भरकर काला धन सप्लाई हुआ है. pic.twitter.com/64qXw9H1TA
— Congress (@INCIndia) May 14, 2024
राहुल गांधी ने किया पलटवार
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए पूछा था कि उन्होंने अंबानी और अडानी से कितने टेम्पो भरकर पैसे लिए हैं। इसी कारण अब वे इनके बारे में बात नहीं कर रहे हैं। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आपने चार या पांच दिन पहले कहा था कि अडानी टेम्पो में पैसे दे रहे हैं। आप कब इसकी जांच शुरू कर रहे हैं।
आप कब ED और CBI को भेज रहे हैं मोदी सरकार ने फ़रवरी 2019 में 7 हवाई अड्डों का निजीकरण करने का फ़ैसला किया था। इनमें लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, मैंगलोर, मुंबई, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी शामिल थे। अडानी एंटरप्राइजेज़ ने कॉम्पिटिटिव बिडिंग प्रक्रिया में इन सभी का अधिकार हासिल किया था। बता दें कि प्रधानमंत्री आज वाराणसी से तीसरी बार नामांकन करने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- AAP Campaign: आम आदमी पार्टी ने शुरू किया वॉशिंग मशीन कैंपेन, गोपाल राय ने बीजेपी की सीटों लेकर दिया बड़ा बयान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।