Lok Sabha Elections 2024: “बिहार में जातिवाद को खत्म करके उचित राजनीति की होगी शुरुआत”- केंद्रिय मंत्री अमित शाह

0

Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मधुबनी जिले के झंझारपुर में जनसभा को संबोधित किया इस दौरान अमित शाह ने इंडिया गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि स्वपन में सोच लो अगर इंडी  जीतता है तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा? एक साल शरद पवार जी प्रधानमंत्री होंगे, एक साल लालू जी प्रधानमंत्री होंगे, एक साल ममता जी प्रधानमंत्री होंगी, एक साल स्टालिन जी प्रधानमंत्री होंगे और कुछ बचा कुचा होगा तो राहुल बाबा प्रधानमंत्री बनेंगे। क्या देश इस तरह चल सकता है क्या?

बिहार में जातिवाद को खत्म करके उचित राजनीति शुरू

एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आगे कहा कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना चाहिए जिसका मतलब है कि बिहार में जातिवाद को खत्म करके उचित राजनीति शुरू करना है, शाह ने कहा कि बिहार में कोरोना के दौरान समस्या है देश, तो नरेंद्र मोदी ने देश को इस समस्या से बाहर निकाला। कोरोना के समय राहुल बाबा वैक्सीन के विरोध में थे और कहा था कि मोदी वैक्सीन है और जब लगता है कि सबने ले ली है तो अंधेरे में लाने चले गए राहुल बाबा को इस समय मारक राजनीति करने पर शर्म आनी चाहिए।

मजबूर नहीं, देश को मजबूत नेतृत्व चाहिए- अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा मजबूर नहीं, देश को मजबूत नेतृत्व चाहिए कश्मीर के लिए यहां का बच्चा जान देने के लिए तैयार है और खरगे साहब कहते हैं कि कश्मीर से बिहार-एमपी-राजस्थान का क्या वास्ता? शाह ने कहा कि कांग्रेस पर निशाना साधा कि धारा 370 को एक बच्चे की तरफ संभाल कर रखे थे जिसे मोदी जी ने समाप्त कर दिया। उरी और पुलवाामा में धमाका हुआ तो पाकिस्तान के घर में घुसकर एयरस्ट्राइक कर आतंकवाद का सफाया कर दिया।

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि सीता माता की धरती पर आया हूं और बताओ कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था की नहीं? यह लोग 70-70 साल तक राम मंदिर को अटकाते रहे. उधर, मोदी जी ने पांच साल में ही केस भी जीता, भूमि पूजन किया और प्राण-प्रतिष्ठा करके जयश्री राम कर दिया।

ये भी पढ़ें- Lovely Anand News: “जंगलराज को जनता भूली नहीं है”, शिवहर से नामांकन के बाद लवली आनंद का RJD पर हमला

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.