Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की फतेहपुर लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा पीएम मोदी ने कहा कि इनके गठबधन के लोग कहते हैं कि सत्ता में आकर सनातन धर्म का विनाश कर देंगे. उन्होंने कहा कि यूपी के गैर परिवारवादी उन्हें देश का पराक्रम अच्छा नहीं लगता, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शुरुआत में अखिलेश यादव ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया था उन्होंने बताया कि आतंकवादी मुख्यमंत्री से मिलने के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ जाते थे और सरकार आतंकवाद के आरोपियों से मुकदमे वापस लेती थी, लेकिन आजकल कुछ लोग समाज को बाँटने के लिए पुनः जहर घोल रहे हैं।
कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर पर ताला लगवाने के सपना देख रहे हैं
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सपा और कांग्रेस को लगता है कि हमारे समाज को तोड़कर अपना काम बना लेंगे, इसलिए इनके हौसले बढ़ गए. पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे तो राम मंदिर पर ताला लगवाने के सपना देख रहे हैं। जबकि सपा के बड़े नेता कहते हैं राम मंदिर तो बेकार है इनका गठबंधन देखिए उनके गठबंधन के लोग कहते हैं सनातन धर्म का विनाश कर देंगे।
जिलों में फीस का विस्तार किया जा रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि विकास कैसे होता है यह फतेहपुर बांदा और कौशांबी के लोग खुद महसूस कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पहले इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में इस क्षेत्र को पिछड़ा कहा जाता था। पहले पाइप से गैस गिने चुने शहरों में पहुंचती थी, लेकिन अब वही सर्विस फतेहपुर में शुरू हो चुकी है बाकी जिलों में फीस का विस्तार किया जा रहा है इसके साथ ही सीमेंट फैक्ट्री का काम भी शुरू हो गया है इसे यहां के युवाओं को बड़ी संख्या रोजगार मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav In Raebareli: रायबरेली में अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- ‘खटाखट-खटाखट विदेश भाग गए….
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।