Lok Sabha Elections 2024 की यूपी मे राजनीतिक हलचल, इन बड़ी सीटों पर BJP जल्द करेगी प्रत्याशियों का ऐलान

0

Loksabha Elections 2024: आगामी वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में BJP पूरी तरह से जुट चुकी है। पार्टी का मानना है, कि इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पहले ही घोषित करने से पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा और वह मजबूत स्थिति में होगी. BJP जल्द ही यूपी की हाईप्रोफाइल सीटों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव (Dimple Yadav) के खिलाफ उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। सोनिया गांधी यूपी के रायबरेली संसदीय क्षेत्र और डिंपल यादव मैनपुरी सीट का प्रतिनिधित्व करती है। ये संबंधित सीटें इन पार्टियों का गढ़ माना जाता है।

2019 में BJP इन सीटों पर हारी

सूत्रों के मुताबिक, यूपी की ये सीटें उन 160 लोकसभा सीटों में से हैं, जिन्हें आमतौर पर विपक्षी दल के नेताओं का गढ़ माना जाता है. और इन 160 संसदीय क्षेत्रों में वे सीटें भी शामिल हैं जिन पर 2019 के आम चुनावों में BJP को हार का सामना करना पड़ा था, तो इससे यह साफ जाहिर है, कि इस बार BJP यह सीटें जीतने का पुरजोर प्रयास करेगी और विपक्ष को उनके ही गढ़ में हराएगी।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 से पहले नए अंदाज में नजर आए Virat Kohli, सामने आई दिलचस्प तस्वीर

बीजेपी का लक्ष्य है सभी 80 सीटें

यूपी में भारतीय जनता पार्टी सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य है, पार्टी हाईकमान के साथ-साथ राज्य की इकाई भी 80 सीटों के लक्ष्य को लेकर चल रही है। और तैयारियों की समीक्षा के लिए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पिछले महीने पार्टी मुख्यालय में एक बैठक की थी, और उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है किं BJP 2024 में भी सत्ता पर बरकरार रखेगी.

ये भी पढ़ें- ISRO चीफ S Somnath का ऐलान, सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा मिशन Aditya-L1

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.