Lok Sabha Elections 2024: पाकिस्तानी आतंकी हमलों से लेकर कांग्रेस तक के मुद्दे पर बोले PM Modi जानिए क्या कुछ कहा?

0

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तानी हमलावरों को तभी रोका जा सकता है। जब भारत सैन्य दृष्टि से ज्यादा, यानी की सेनाओं और हथियारों में अपनी ताकत स्थापित करता है पीएम ने कहा कि ये दिखाता है कि देश को क्रॉस-सेक्टोरल विकास और सर्वव्यापी विकास की जरूरत है।

आतंकी हमलों को लेकर इस्लामाबाद से बातचीत 

मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ऐसी बात को खारिज कर दिया कि पाकिस्तानी धरती से आतंकी हमलों का अंत किया जा सकता है हालांकि, उन्होंने कहा कि इसको लेकर इस्लामाबाद से बातचीत की जा रही है पीएम ने कहा कि आतंकवाद को लेकर लोगों को सोचना है कि भारत को पाकिस्तान पर कब्जा कर लेना चाहिए और आतंक के द्वारा किए जा रहे हम लोग पर काबू पा लेना चाहिए लेकिन यह सच नहीं है।

इंटरव्यू में पीएम मोदी ने आगे कहा कि यदि आप अंदर से मजबूत है तो सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं यदि कोई व्यक्ति शारीरिक रूप से मजबूत नहीं है तो जरा सी बारिश और धूप भी उसे बीमार कर सकती है लेकिन यदि आप शारीरिक रूप से मजबूत है तो सभी बीमारियों से निपटने के लिए आप सक्षम है इसी तरह भारत को भी मजबूत होना होगा लेकिन मजबूत होने का मतलब सिर्फ देना और हथियार नहीं होते देशवासियों को अपनी क्षमता को भी बढ़ना होगा।

सैम पित्रोदा के बयान पर बोले पीएम मोदी 

इसी कड़ी मैं सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह कोई ध्यान देना लायक मुद्दा है सैम पित्रोदा की पार्टी ही खुद उनकी बातों पर ध्यान नहीं देती है वह कोई बयान दे देते हैं और उनको पार्टी से बाहर निकाल दिया जाता है कुछ दिन बाद वह फिर वापस आ जाते हैं। कांग्रेस की आलोचना करते हुए पीएम ने कहा कि वे देश में भ्रम फैलाने के लिए नई नई चीजें ढूंढते रहते हैं लेकिन इससे देश के मतदाताओं को शायद ही कोई असर होता होगा।

ये भी पढ़ें- PM Narendra Modi On Muslim Reservation: मुस्लिम आरक्षण पर एसटी हसन के बयान पर पीएम मोदी ने किया पलटवार, जानिए क्या कुछ कहा?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.