Lok Sabha Elections 2024: “दूध का दूध, पानी का पानी वहीं हो जाएगा कि किसमें कितना दम है”- स्मृति ईरानी की कांग्रेस को खुली चुनौती

0

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार अमेठी और रायबरेली में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं अपने आक्रामक अंदाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले कर रही हैं। प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी मुद्दों की बात नहीं करते हैं। इस पर अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने उन्हें चुनौती दी कि कांग्रेस खुद मुद्दों से भाग रही है। पता चल जाएगा किसमें कितना दम है सांसद स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी के बयान का जवाब देते हुए चुनौती दी और कहा कि मेरी आज इन सबको चुनौती है। आप अपना चैनल पिक कीजिए, एंकर चुनिए, मुद्दा चुनिए, स्थल चुनिए, तारीख चुनिए। दोनों भाई-बहन एक तरफ और बीजेपी के एक प्रवक्ता एक तरफ, दूध का दूध, पानी का पानी वहीं हो जाएगा कि किसमें कितना दम है।

स्मृति ईरानी ने दी कांग्रेस को चुनौती 

स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद मुद्दों से भाग रही है अगर मुद्दों पर बात करने का दम है तो फिर कहती हूं चैनल बताएं, रिपोर्टर बताएं स्थल बताएं, तारीख बताएं, मुद्दा बताएं हमारी पार्टी से सुधांशु त्रिवेदी जी है काफी हैं दोनों भाई-बहन एक तरफ और त्रिवेदी जी एक तरफ पता चल जाएगा।

दरअसल बात ये है कि उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी ने जब से चुनाव प्रचार की कमान संभाली है, तब से यहां की सियासत गर्माई हुई है। ओबीसी रिजर्वेशन में मुस्लिमों का आरक्षण देने के सवाल पर प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर लोगों को भटकाने के लिए झूठी बातें फैलाने का आरोप लगाया और पीएम मोदी को चुनौती दी थी कि पीएम मोदी उनके भाई राहुल गांधी से महंगाई, रोज़गार और गरीबी जैसे मुद्दों पर बहस करें हम तैयार हैं। प्रियंका गांधी ने इस लड़ाई को राम और रावण के बीच का युद्ध बताया और कहा कि भगवान राम ने जब रावण को हराया था तब उनके पास सत्ता नहीं थी वो वनवास पर थे फिर भी उन्होंने रावण को हरा दिया था।

ये भी पढ़ें- MP Lok Sabha Elections 2024: “युवा वर्ग बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करा रहा है”- सीएम मोहन यादव का बड़ा दावा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.