INDIA Alliance में Mayawati की गैरमौजूदगी से किसे होगा नुकसान? जानिए क्यों गठबंधन में नहीं है बसपा!
Lok Sabha Elections 2024: वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक बिसात बिछनी शुरू हो गई है. ऐसे में बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो यहां इंडिया गठबंधन के लिए राह आसान नहीं है. इसके पीछे की वजह बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच दूरियां हैं. कांग्रेस बीएसपी को गठबंधन में शामिल करने की कोशिश कर रही है लेकिन एसपी को यह मंजूर नहीं है. आइये जानते है कैसे बिगड़ रहे राजनीतिक समीकरण.
कांग्रेस की बढती मुसीबतें
सपा और बसपा के बीच दूरियां कांग्रेस के लिए भी बड़ी समस्या बनती जा रही हैं. एक तरफ कांग्रेस नेता चाहते हैं कि बीएसपी इंडिया गठबंधन में शामिल हो, वहीं गठबंधन में शामिल एसपी और राष्ट्रीय लोकदल बीएसपी को गठबंधन से दूर रखना चाहते हैं. यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि बीएसपी को इंडिया अलायंस में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण नहीं दिया गया है और न ही मायावती ने इसका हिस्सा बनने का कोई संकेत दिया है.
ये भी पढ़ें- Pakistan में सियासी भूचाल, चुनाव आयोग ने छीना Imran Khan की पार्टी का चुनाव चिन्ह!
ये बात कही थी मायावती ने
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने हाल में कहा था कि जो पार्टियां विपक्षी गठबंधन में शामिल नहीं हैं, उन पर टिप्पणी करना उचित नहीं है. क्योंकि भविष्य में किसे किसकी जरूरत पड़ेगी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. वहीं सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव कई मौकों पर साफ कर चुके हैं कि अगर बीएसपी बीजेपी से दूरी बनाए रखती है तो उसे इंडिया अलायंस में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में बसपा के मतदाताओं की अच्छी संख्या है. ऐसे में अगर बीएसपी यूपी में अकेले चुनाव लड़ती है तो निश्चित तौर पर इंडीया गठबंधन को नुकसान होगा.
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir ने दिया Kohli से जुड़े मुश्किल सवाल का जवाब, गौती के जवाब से खुश हुए Virat के फैंस
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.