Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में जेपी नड्डा ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा- क्या आपका स्वाती मालीवाल से कोई लेना-देना नहीं है वे भ्रष्ट और…
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार 18 मई को हिमाचल प्रदेश के चंबा जिसे में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. अलायंस पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी का भी जिक्र किया, नड्डा ने कहा कि इन दिनों राहुल गांधी अपने साथ संविधान की एक प्रति रखते हैं मुझे नहीं पता कि क्या उन्होंने कभी इसे खोलकर पढ़ा भी है।
जेपी नड्डा ने स्वाती मालीवाल के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल निर्भया केस को लेकर विजय चौक पर धरने पर बैठते थे। सीएम के ड्राइंग रूम में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया गया क्या ऐसे पाखंडियों को सत्ता में आने की अनुमति दी जानी चाहिए? उनका आपसे कोई लेना-देना नहीं है वे भ्रष्ट और वंशवादी हैं।
हमने सर्जिकल स्ट्राइक कर उन्हें घर में घुसकर मारा
इसके बाद जेपी नड्डा ने आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा जेपी नड्डा ने कहा कि 10 साल पहले देश में एक मजबूर सरकार थी आतंकवादी हमारे ऊपर हमला करते थे और हमारे प्रधानमंत्री पाकिस्तान को उन आतंकवादियों का डोजियर भेजते थे, लेकिन आज देश में मजबूत सरकार है। उरी में दुश्मन ने हम पर गलत नजर डाली और हमने सर्जिकल स्ट्राइक कर उन्हें घर में घुसकर मारा। उस समय की मजबूर सरकार कश्मीर से आतंकवादियों के नेताओं को प्रधानमंत्री कार्यालय में बुलाकर वार्ता करते थे और उन्हें बिरयानी खिलाते थे, लेकिन आज नरेंद्र मोदी की मजबूत सरकार ने कश्मीर से धारा 370 को धव्स्त कर दिया है।
25 करोड़ लोग आए गरीबी रेखा से बाहर
जेपी नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने किसी को जाति-धर्म के आधार पर नहीं बाँटा है। उन्होंने केवल सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र के साथ काम किया है। गरीबों, दलितों, शोषितों, वंचितों, पीड़ितों, युवाओं और महिलाओं को ताकत देने का काम मोदी की नीतियों और कार्यक्रमों ने किया है। आज 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो दाल हर महीने दी जा रही है। साथ ही, मोदी जी ने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।