Lok Sabha Elections 2024: “प्रधानमंत्री मोदी अगर फिर से आ गए तो देश में चुनाव नहीं होंगे”- सीएम ममता बनर्जी ने साधा BJP पर निशाना

0

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है और अब पांचवें चरण के प्रचार में तेज़ी आ गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना के बनगांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है उन्होंने सीएए-एनआरसी को एक साजिश बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अगर फिर से आ गए तो देश में चुनाव नहीं होंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं एनआरसी को लागू नहीं होने दूंगी।

मैं तो अपने माता-पिता का जन्मदिन भी नहीं जानती- ममता बनर्जी 

असम में 19 लाख हिन्दू बंगालियों के नाम सूची से हटा दिए गए हैं अगर वो मुझसे मेरे माता-पिता के प्रमाणपत्र मांगेंगे तो मैं उनके जन्मदिन भी नहीं जानती, मुझे प्रमाणपत्र कहां से मिलेगा? अगर वो आपसे 50 साल पुराना एक प्रमाणपत्र लाने के लिए कहेंगे तो आपको पहले बीजेपी उम्मीदवारों को सीएए के लिए आवेदन करने के लिए कहना चाहिए। आप आवेदन क्यों नहीं कर रहे हैं, क्योंकि आप एक विदेशी बन जाएंगे? अगर वो ही आवेदन नहीं करेंगे तो आप क्यों आवेदन करेंगे?

NRC एक भयानक साजिश है- ममता बनर्जी 

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि यह एक भयानक साजिश है एक और साजिश रची गई है और वह है समान नागरिक संहिता, जिसमें अल्पसंख्यक, एससी -एसटी, ओबीसी और आदिवासियों का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। हिंदुओं का भी कोई अस्तित्व नहीं रहेगा और सिर्फ वन नेशन-वन पॉलिटिकल पार्टी लीडर रह जाएगा अगर पीएम मोदी फिर आए तो भारत में चुनाव नहीं होंगे, भारत का संविधान खत्म कर दिया जाएगा, इतिहास और भूगोल बदल दिया जाएगा।

ममता बनर्जी ने दावा किया है कि दीदी भारत को सत्ता में लाएंगी, और हम पश्चिम बंगाल से इसमें मदद करेंगे हमारे पास सभी पार्टियां साथ मिल गई हैं और I.N.D.I.A गठबंधन ही जीतेगा हमारे पास जो आंकड़े हैं, उनके हिसाब से अभी तक BJP को 190-195 सीटें मिल रही हैं और I.N.D.I.A गठबंधन को पहले से ही 315 सीटें मिल चुकी हैं मोदी नहीं आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- CBSE Class 12 Results: CBSE रिजल्ट में दिल्ली के स्कूलों का परचम बुलंद, सीएम अरविंद केजरीवाल ने छात्रों को दी बधाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.