Lok Sabha Elections 2024: 2024 के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के तहत गृह मंत्री अमित शाह ने आज (23 अप्रैल) पश्चिम बंगाल के मालदा में एक रोड शो को संबोधित किया। यहां रोड शो के इतर अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 30 -35 सीटें जीतेगी।उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सीएए के खिलाफ थीं और उन्होंने शरणार्थियों को नागरिकता नहीं मिलने दी टीएमसी शासन के तहत पश्चिम बंगाल में लोग लगातार घुसपैठ कर रहे हैं।
अमित शाह बोले – लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा
अमित शाह ने यह भी कहा कि तृणमूल जैसे भ्रष्ट लोगों को बंगाल से बाहर निकाला जाएगा। यहां कट मनी की संस्कृति खत्म करनी होगी। अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल और पूरे देश की जनता को मोदी के वादों पर भरोसा है यहां जबरन वसूली की संस्कृति को खत्म करने के लिए तृणमूल को हराना होगा।
राम मंदिर को लेकर ये बोल अमित शाह
बंगाल में अपने भाषण के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर का भी जिक्र किया गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आपने 18 सीटें दी हैं मोदी जी ने राम मंदिर दिया। आज हनुमान जयंती का दिन है और 22 जनवरी, 2024 को मोदी जी ने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा करने का काम किया है। रामलला को 500 साल तक टेंट के नीचे रखा गया, 2019 में बंगालियों ने 18 सीटें दीं और राम मंदिर का मुद्दा उठाया, मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी। आप इस बार 35 सीटें दीजिए मैं घुसपैठ रोकूंगा ममता बनर्जी ने घुसपैठ को बढ़ावा दिया है।
आपको बता दें कि अमित शाह 24 घंटे में दूसरी बार पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं उससे पहले रविवार को उत्तर बंगाल में एक जनसभा होगी वह सिलीगुड़ी भी पहुंचे लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया था। इस वजह से वह बिहार लौट गए थे और मंगलवार को एक बार फिर पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi Interview: “इंडिया’ गठबंधन ने हमारी नहीं सुनी हम भी उनके साथ शामिल होना चाहते थे”- असदुद्दीन ओवैसी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।