Lok Sabha Elections 2024: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल के सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी की दिल्ली में मुलाकात हुई। ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के राजनीतिक संबंध रहे हैं। यूपी में टीएमसी को सपा ने भदोही सीट दी थी। राजनीति के गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है कि नीतीश कुमार को ‘इंडिया अलायंस’ का संयोजक बनाए जाने की बात पर ममता बनर्जी और अखिलेश यादव ने सहमति नहीं जताई थी। बैठक में राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन भी मौजूद थे।
ये एनडीए की बहुत बड़ी हार है– अखिलेश यादव
दिल्ली में पत्रकारों से अखिलेश ने कहा कि पीडीए की लडाई बहुत बड़ी है, यूपी में पीडिए की जीत हुयी है एनडीए की बहुत बड़ी हार है मैं जनता का बधाई देता हूं नेताजी जी रहते तो खुशी की बात होती. मैं कन्नौज की जनता का बधाई देता हूं। अखिलेश यादव ने कहा कि ‘अयोध्या की जनता का मैं धन्यवाद देता हूं उनका दु:ख दर्द आपने समय-समय पर देखा होगा, लोगों को मुआवजा नहीं दिया, अन्याय किया, इसीलिए अयोध्या और आसपास के क्षेत्र में जनता ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया।
इस बार विपक्ष की बात दब नहीं पाएगी- अखिलेश यादव
यह खुशी की बात है कि इस बार विपक्ष मजबूत होगा विपक्ष की आवाज इस बार दब नहीं पाएगी। जनता के सामने कई अहम सवाल रखे गए हैं, जिनमें सबसे बड़ा सवाल अग्निवीर नौकरियों का है. समाजवादी पार्टी अग्निवीर व्यवस्था को कभी स्वीकार नहीं कर सकती चुनाव अलग तरीके से होते हैं और सरकारें अलग तरीके से बनती हैं सरकारें संख्या बल से बनती हैं हम जिन सीटों पर जीत की उम्मीद कर रहे थे, वे सीटें नहीं जीत पाए, इसके कई कारण हो सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।