Lok Sabha Elections 2024: “कांग्रेस के गुंडों ने मेनका गांधी पर किया था हमला”- समृति ईरानी का बड़ा दावा

0

Lok Sabha Elections 2024: वैसे तो उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से राहुल गांधी इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन स्मृति ईरानी की चुनावी टक्कर को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है। सभी की नजर केएल शर्मा और स्मृति ईरानी की कांटे की टक्कर पर है। इस बीच वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी ने खुद ही एलान कर दिया कि उनका मुकाबला प्रियंका गांधी वाड्रा से है उनके इस बयान के पीछे प्रियंका गांधी का अमेठी में सक्रिय होना बताया जा रहा है।

मैं बच्चों वाली राजनीति में नहीं पड़ना चाहती- स्मृति ईरानी 

2019 में राहुल गांधी को हराने वाली स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं बच्चों वाली राजनीति में नहीं पड़ना चाहती, मेरी प्रतिद्वंदी प्रियंका वाड्रा हैं वो बैकस्टेज से लड़ रहीं हैं। भाई कम से कम सामने से तो लड़ा था 2014 में भी राहुल सिर्फ 1.07 लाख वोट से जीते थे और वो भी मुलायम सिंह यादव की मदद से। स्मृति ईरानी ने कांग्रेस कुछ समय पहले अमेठी में बूथ कैप्चरिंग और राजनीतिक हिंसा के आरोप भी लगाए थे। उन्होंने कहा कि परिवार ने ये सुनिश्चित किया कि इन घटनाओं पर कोई भी रिपोर्ट ना तैयार की जाए।

मेनका गांधी पर कांग्रेस के गुंडों ने हमला किया था- स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने दावा किया है कि बीजेपी सांसद मेनका गांधी पर कांग्रेस के गुंडों ने हमला किया था, उन्होंने कहा कि अमेठी में राजीव गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ना आसान नहीं रहा होगा और इसके बाद उन पर कांग्रेस के गुंडों ने हमला भी कर दिया था उन्होने कहा कि अमेठी में राजीव गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ना आसान नहीं रहा होगा और इसके बाद उनपर कांग्रेस के गुंडों ने हमला कर दिया था।

अटकलें थीं कि अमेठी से एक बार फिर राहुल गांधी मैदान में उतर सकते हैं, लेकिन उन्होंने रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया. इसके अलावा वह केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. वह यहां के मौजूदा सांसद भी हैं। कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा को टिकट दिया है. इधर, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के राज्यसभा का रुख करने के बाद चर्चाएं तेज हो गईं थीं कि प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से चुनावी डेब्यू कर सकती हैं, लेकिन वह इसबार चुनाव नहीं लड़ रहीं हैं।

ये भी पढ़ें- PM Modi Rally Uttar Pradesh: “अब विरोधियों के मुंह बंद हो गए हैं मोदी की गांरटी आज कश्मीर में भी दिख रही है”- आजमगढ़ में बोले पीएम मोदी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.