Lok Sabha Elections 2024: लालू प्रसाद यादव के बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया पलटवार, INDIA गठबंधन को भी लिया आड़े हाथ

0

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच, राष्ट्रीय लोक दल के नेता लालू प्रसाद यादव ने मुसलमानों के लिए आरक्षण का समर्थन किया है। इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी पहले ही कह चुके हैं कि INDIA गठबंधन में शामिल पार्टियाँ OBC, अनुसूचित जाति और जनजातियों के आरक्षण को कमजोर करने की साजिश कर रही हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ के अनुसार, “INDI से जुड़ी हुई पार्टियाँ, चाहे वह राजग हो, समाजवादी पार्टी या कांग्रेस हो, सभी OBC और SC/ST के आरक्षण को कमजोर करने की कोशिश करेंगी। उनका घोषणापत्र इस बात का सबूत है। जब यूपीए सरकार सत्ता में थी, तो राजग और सपा दोनों इसके सदस्य थे। उस समय, उन्होंने रंगनाथ मिश्रा और सच्चर समिति का गठन किया था।

लालू के बयान पर सीएम योगी का पलटवार

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रंगनाथ मिश्रा समिति ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया था कि 27 में से 6 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों को दिया जाना चाहिए, जिसका बीजेपी ने विरोध किया था और कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता फिर सच्चर समिति गठित करके अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण में सेंध लगाने की कोशिश की गई। इसके लिए इन्होंने मुस्लिम की कुछ जातियों को एससी एसटी में शामिल करने की कोशिश की। बीजेपी ने इसका भी विरोध किया था सीएम ने कहा कि बाबा साहेब धर्म के आधार पर आरक्षण के विरोधी थे।

उन्होंने कहा था कि ये भारत के विभाजन का कारण बना था और हमें कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए जो भारत के विभाजन की वजह बने। जिसकी वजह से ओबीसी और एससी एसटी के अधिकार बच पाए। लेकिन इंडिया गठबंधन को जब भी मौका मिलेगा तो ये पिछड़ी और अनसूचित जाति के आरक्षण में सेंध लगाने की कोशिश करेंगे। बता दें कि लालू यादव ने तीसरे चरण की वोटिंग के बीच आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि बीजेपी लोगों को डराने का काम कर रही हैं भाजपा संविधान को खत्म कर देना चाहती है और मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए।

ये भी पढ़ें- PM Narendra Modi Interview: “देश के गरीबों में हिंदू, ईसाई और पारसी सभी शामिल हैं मैं किसी के साथ भेदभाव नहीं कर रहा हूं”- पीएम मोदी 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.