Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी आज जारी करेगी चुनावी घोषणापत्र, , PM की बैठक में लिया जाएगा अंतिम फैसला

0

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ( BJP) 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करने वाली है। जिसे ‘संकल्प पत्र’ भी कहा जाता है, सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि घोषणा पत्र को लेकर अंतिम फैसला पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद ही लिया जाएगा।

राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हो चुकी बैठकें

इसको लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली घोषणापत्र समिति पहले ही दो बैठकें कर चुकी है। बीजेपी को अपने घोषणापत्र के लिए 15 लाख से अधिक सुझाव मिले हैं। जिनमें 4 लाख  से अधिक नमो ऐप के माध्यम से और 11 लाख से अधिक वीडियो के माध्यम से सुझाव लोगों ने दिए हैं।

इन मुद्दों को घोषणापत्र में किया जाएगा फोकस

बीजेपी पार्टी के सूत्रों के अनुसार, बीजेपी का घोषणापत्र विकास, समृद्ध भारत, महिलाओं, युवाओं, गरीबों और किसानों पर केंद्रित होगा। पार्टी केवल उन्हीं वादों को पूरा करने का संकल्प लेती है, जो हासिल करने योग्य है। घोषणापत्र का विषय सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केंद्रित मोदी की गारंटी: विकसित भारत 2047 आधारित होगा।

राजनाथ सिंह को चुना गया समिति का अध्यक्ष 

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन किया, जिसमें 27 सदस्य शामिल हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को समन्वयक और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को सह-समन्वयक बनाया गया। इनके अलावा इस समिति में 24 लोगों को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया था।

 

ये भी पढ़ें- इस पार्टी ने दिए सबसे ज़्यादा दागियों को टिकट, सामने आयी ADR की रिपोर्ट

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.