Lok Sabha Elections 2024: लालू परिवार पर भड़के बीजेपी नेता नितिन नवीन, कहा- चुनाव के समय याद आ रहा है सनातन धर्म

0

Lok Sabha Elections 2024: बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को लालू परिवार और मीसा भारती के जरिए खुद को सनातनी बताने पर उन पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार को चुनाव के समय सनातन धर्म याद आ रहा है, लालू परिवार उस समय क्यों चुप था, जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे सनातन धर्म पर ओछी टिप्पणी और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे।

नितिन नवीन का लालू परिवार पर कटाक्ष 

बीजेपी नेता और मंत्री नितिन नवीन ने कहा आगे कहा कि पूरा लालू परिवार क्यों चुप था, जब खुद राजद कोटे के मंत्री ने सनातन, राम और रामायण पर अपशब्द बोला था। राम मंदिर का विरोध लालू परिवार ने हमेशा किया है लालू परिवार 5 साल तक टोपी पहन कर सनातन का विरोध करते रहे। आज वोट लेने के समय खुद को सनातनी बता रहे हैं।

तेजस्वी प्रसाद यादव के चुनावी सभा पर निशाना साधते हुए नितिन नवीन ने कहा कि तेजस्वी अपनी चुनावी सभा में सिर्फ नौकरी देने की बात कर रहे हैं, जो उन्होंने दिया ही नही, उनके मंत्री तो दो महीने तक घर में थे नौकरी देने का काम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है, जिसकी शुरुआत एनडीए सरकार के समय में हुई थी। तेजस्वी प्रसाद यादव लाख चुनावी सभा कर लें, लेकिन जनता उन्हें गंभीरता से कभी नहीं लेगी।

हम भी सनातनी है- मीसा भारती 

दरअसल बात ये है कि बीते दिनों चुनाव प्रचार के दौरान मीसा भारती ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि हम भी सनातनी है, हमारे यहां भी सुबह शाम पूजा होती है। अभी हमारी व्यस्थता है, उसके बाद हम राम मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे राम सबके हैं और सबके मन में बसते हैं, इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी दोनों बेटियों की कामयाबी के लिए लालू परिवार सत्यनारायण भगवान की पूजा अर्चना में जुटा है इसे लेकर ही  नितिन नवीन ने लालू परिवार पर भड़क उठे हैं।

ये भी पढ़ें- Delhi Liquar Policy Case: “ED के चारों गवाहों का संबंध बीजेपी से है”- कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.