Lok Sabha Elections 2024 की तैयारी में जुटी भाजपा, UP की कुछ सीटों पर देगी फिल्मी सितारों को मौका!
Lok Sabha Election 2024: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए केंद्र सरकार ने अभी से ही कमर कस ली है. पार्टी हर सीट का गहराई से आकलन कर रही है. ऐसे में मोदी सरकार की नजर उत्तर प्रदेश पर टिकी हुई है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी के जमीनी स्तर पर एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है. जहां पार्टी ने सभी 80 सीटों पर जीतने का लक्ष्य रखा है. बता दें कि 2019 के चुनाव में जिस सीट से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. अब बीजेपी ने उन सीटों के लिए खास रणनीति तैयार की है. मिशन 80 का लक्ष्य हासिल करने के लिए बीजेपी अब फिल्मी हस्तियों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है.
दिग्गजों पर दांव चल सकती है बीजेपी
बीजेपी इन दिनों हर सीट पर उम्मीदवारों पर मंथन में जुटी है. खबरों के मुताबिक पार्टी मौजूदा सांसदों के टिकट 20 से 30 फीसदी तक काटने की तैयारी में है. पार्टी ने जिस तरह से मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को मैदान में उतारा, उसके बाद माना जा रहा है कि यही रणनीति यूपी में भी देखने को मिल सकती है. बीजेपी योगी सरकार के दिग्गज मंत्रियों के अलावा कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों को भी चुनाव में उतार सकती है.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: मैच जीतने के बाद उदास होकर मुस्कुराते दिखे KL Rahul, जानें क्या है पूरा मामला
बड़ी सीटों पर बड़े चेहरे
यूपी की राजनीति में कई बड़े चेहरे चुनावी मैदान में नजर आ सकते हैं. पार्टी का फोकस उन 14 सीटों पर है, जिन पर फिलहाल विपक्षी दलों का कब्जा है. माना जा रहा है कि भाजपा मौजूदा बसपा सांसदों को बीजेपी में शामिल कर मैदान में उतार सकती है. इसके अलावा पार्टी चर्चित चेहरों और जातीय समीकरण का भी ध्यान रखते हुए कई नेताओं को मौका दे सकती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी की बड़ी सीटों पर बड़े चेहरे उतारे जाएंगे. जिनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, कौशल किशोर, संजीव बालियान, जनरल वीके सिंह, भानु प्रताप वर्मा जैसे कई बड़े चेहरों को मौका दिया जाएगा. इसके अलावा अयोध्या, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर जैसी सीटों पर फिल्मी हस्तियों को टिकट दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- 128 साल बाद Olympics में होगी Cricket की वापसी, ICC ने जानकारी साझा कर जताई खुशी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.