Lok Sabha Elections 2024: एमपी में तीसरे फेज के मतदान से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा दावा, जानिए क्या कुछ कहा?
Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत का एक बार फिर दावा किया है। 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘इस चरण में प्रदेश की 7 सीटें हैं। इस चरण में भी बीजेपी का परचम मध्य प्रदेश की 7 की 7 सीटों पर लहराएगा। मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में 9 सीटों पर चुनाव होना है। तीसरे चरण में 9 सीटों पर कुल 127 उम्मीदवार चुनाव हैं। इस चरण में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा दो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह की किस्मत का भी फैसला होगा।
गुना लोकसभा सीट पर टिकी नजरें
गुना लोकसभा सीट पर सभी की नज़रें टिकी हैं। भाजपा के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया का मुकाबला इंडिया गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह से होने जा रहा है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इसी सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को हार का सामना करना पड़ा था। उस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था।
सिंधिया अब भाजपा में हैं और केंद्रीय मंत्री भी हैं। ऐसे में इस सीट पर बदले समीकरण में फिर से वो चुनाव मैदान में हैं। पिछले चुनाव में सिंधिया परिवार की पारंपरिक सीट गुना से हार मिलने के बाद झटका लगा था। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के केपी यादव ने उन्हें भारी अंतर से चुनाव में मात दी थी। तकरीबन 1.25 लाख वोटों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि मध्य प्रदेश में 7 मई को तीसरे चरण में मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।