Lok Sabha Elections 2024: छठे चरण की वोटिंग से पहले अमित शाह ने किया बड़ा दावा, कहा- आने वाले दो चरणों में हम 400 से ज्यादा…
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण की ओर अब आगे बढ़ रहा है 25 मई को देश के 58 सीटों पर मतदान होगा। इस दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीटों पर दावा किया है। ओडिशा में एक जनसभा के दौरान शाह ने कहा कि बीजेपी ने पांच चरणों में बहुमत के सांख्यिकीय लक्ष्य को पूरा कर दिया है और अब बचे हुए दो चरणों में हम 400 सीटों को जीतने की कोशिश करेंगे।
आने वाले दो चरणों में हम 400 सीटों से अधिक जीत रहे हैं- अमित शाह
400 सीटों के बीजेपी के दावे पर विपक्षी पार्टियों ने तंज कसने के बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है अमित शाह ने बताया कि बीजेपी ने पांच चरणों में 310 सीटों के आंकड़े को पार कर लिया है और आने वाले दो चरणों में हम 400 सीटों से अधिक जीत रहे हैं। इस पर, कई राजनीति विश्लेषकों और राजनेता ने अपने-अपने विचार जनता के सामने रखे हैं प्रशांत किशोर ने कहा है कि सरकार बीजेपी की ही बनेगी, लेकिन सीटों में कमी होगी। वहीं, योगेंद्र यादव का मानना है कि बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी और उसे 50 सीटें कम आएंगी।
अमित शाह ने बीजू जनता दल सरकार पर साधा निशाना
ओडिशा के एक जनसभा में अमित शाह ने बीजू जनता दल (बीजद) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ओडिशा पर कोई तमिल बाबू शासन कर सकता है क्या? नवीन बाबू ने तमिल बाबुओं को ओडिशा का राजा बना दिया है। इन तमिल बाबुओं ने ओडिशा में लूट मचाई है उन्होंने पूछा कि क्या मैं नवीन बाबू से सीधा सवाल पूछता हूं और मुझे उनके बाबू का नहीं उनका जवाब चाहिए। महाप्रभु के ‘रत्न भंडार’ की चाबियां कहां गायब हो गईं? नवीन बाबू मुझे जवाब दें कि क्या डुप्लीकेट चाबियां बनाई गईं या नहीं?
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 5 चरणों के चुनाव खत्म हो चुके हैं अब 25 मई को चुनाव के छठे चरण और 1 जून को चुनाव के सातवें चरण का मतदान होगा। इन दोनों ही चरण में 57-57 सीटों पर वोटिंग होगी वहीं, 4 जून को एक साथ लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Swati Maliwal Case: “जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे”- स्वाती मालीवाल का बड़ा आरोप
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।