Lok Sabha Elections 2024: PoK की बात BJP पर जमकर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, कहा- ट्रोल की कीमतें 100 रुपये से अधिक हो गई हैं, लेकिन वे पीओके…
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए प्रचार अब अपनी चरम सीमा पर पहुंंच चुका है, इसी के चलते AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी यूपी के प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है, उन्होंने महंगाई के मुद्दे को लेकर कहा कि असली मुद्दा यह है कि पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये से अधिक हो गई हैं, लेकिन वे पीओके की बात कर रहे हैं।
बीजेपी अब 400 पार नहीं कह रही है- असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने हमलावर होते हुए कहा कि बीजेपी अब 400 पार नहीं कह रही है, क्योंकि पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये से अधिक हो गई हैं और पेपर लीक की घटनाएं वाराणसी में हो रही हैं, जहां से पीएम मोदी उम्मीदवार हैं। वे पीओके के बारे में बात करते हैं, लेकिन उन्होंने पीओके पाने के लिए पिछले 10 वर्षों में क्या किया है? हम भी कह रहे हैं कि पीओके भारत का हिस्सा है और हमें इसे वापस लेना चाहिए, लेकिन मुद्दा केवल पीओके का है, जो सिर्फ चुनाव के दौरान आता है।
असदुद्दीन ओवैसी यही नहीं रुके उन्होनें आगे कहा कि हमनें PDM बनाया है और उसका हिस्सा भी हैं हमारे उम्मीदवार हैं उनकी कामयाबी के लिए हम आए हैं, अगर किसी के पेट में दर्द हो रहा है तो मैं क्या कर सकता हूं। चुनाव में ही PM मोदी को PoK याद आता है नरेंद्र मोदी देश को बताएं कि उन्होंने EWS के आधार पर 10 फीसदी आरक्षण दिया है, उसमें दलित, आदिवासी, OBC को हिस्सा नहीं मिल पा रहा है।
#WATCH | Prayagraj, UP: AIMIM chief Asaduddin Owaisi says “Now they (BJP) are not saying ‘400 paar’. The real issue is that the prices of petrol have crossed Rs 100 and the incidents of paper leaks are taking place in Varanasi, from where PM Modi is a candidate…They talk about… pic.twitter.com/URerSTftE3
— ANI (@ANI) May 22, 2024
4 जून को आएगा परिणाम
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 5 चरणों के चुनाव खत्म हो चुके हैं अब 25 मई को चुनाव के छठे चरण और 1 जून को चुनाव के सातवें चरण का मतदान होगा। इन दोनों ही चरण में 57-57 सीटों पर वोटिंग होगी वहीं, 4 जून को एक साथ लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम जारी किए जाएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।