Lok Sabha Elections 2024: क्या आप तानाशाह हैं? इस सवाल पर पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब
Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या आप तानाशाह हैं? इस सवाल का पीएम ने विस्तार के साथ जवाब दिया कि सवाल विपक्ष से पूछना चाहिए। पीएम मोदी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सहयोगियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे लोग अपने परिवार से बाहर कब निकलेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का पूरा कैंपेन फैमिली कैंपेन बन गया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के दल का उदाहरण देते हुए कहा कि आप तमिलनाडू देखिए, वहां परिवार कैंपेन चल रहा है।
परिवार से बाहर क्यों नहीं निकल पाते आप- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप कर्नाटक में देख सकते हैं कि परिवार ही परिवार का प्रचार कर रहा था। आप आंध्र प्रदेश में देख सकते हैं कि परिवार प्रचार कर रहा था। आप तेलंगाना में देख सकते हैं कि परिवार प्रचार कर रहा है। पीएम ने कहा कि आप उत्तर प्रदेश में देख सकते हैं जहां दो परिवार प्रचार कर रहे हैं। इसके अलावा आप जम्मू-कश्मीर में देख सकते हैं कि दो परिवार प्रचार कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि सवाल मीडिया के विपक्ष को होना चाहिए।
क्या हुआ कि इतने सालों के बाद भी आप परिवार से बाहर निकल क्यों नही पा रहे हो? प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं परिवार से जुड़ा नहीं हूं ये गुनाह नहीं होना चाहिए गर्व होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोकतंत्र की सबसे ऊंची अमानत है जो इंसान अपने परिवार के लिए नहीं जीता है जो इंसान अपने देश को अपना परिवार मानता है ‘मेरा भारत मेरा परिवार’ उसके लिए जीता है।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अलावा कई पार्टीयां चुनावी मैदान में, हर किसी का एक ही लक्ष्य
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।