Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री के भाई बीजेपी में हुए शामिल

0

Lok Sabha Elections 2024: अब तक लोकसभा चुनाव के तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है इस बीच नेताओं के पार्टी बदलने का क्रम भी जारी है। कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के भाई प्रमोद जायसवाल ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है, जिससे कि कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।

प्रमोद जायसवाल ने आज बुधवार को कानपुर के घाटमपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा में बीजेपी की सदस्यता ली। प्रमोद जायसवाल ने सीएम योगी के आने से पहले ही भाजपा की सदस्यता ले ली। उन्हें दिनेश राय ने कमल का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान देवेंद्र सिंह भोले भी मौजूद थे।  कानपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने आलोक मिश्रा को मैदान में उतारा है। जबकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से रमेश अवस्थी चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर 13 मई को चौथे चरण में मतदान होना है।

1999, 2004 और 2009 में रह चुके कांग्रेस के मंत्री  

श्रीप्रकाश जायसवाल कानपुर से कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं 1999, 2004 और 2009 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता और केंद्रीय मंत्री बने लेकिन पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से हारने के बाद से श्रीप्रकाश जायसवाल कम सक्रिय नज़र आ रहे हैं। एक साल पहले उन्होंने तबीयत का हवाला देकर चुनाव लड़ने से मना कर दिया था।

1998 के बाद पहली बार श्रीप्रकाश जायसवाल चुनाव नहीं लड़ रहे, ऐसे में उनके बेटे प्रमोद जायसवाल के भाजपा में शामिल होने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि जायसवाल बंधुओं के चुनाव से दूर रहने से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर साधा जमकर निशाना, महाराष्ट्र में 48 सीटें जीतने का किया दावा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.