Lok Sabha Election 2024: ठाकुर समाज की नाराजगी पर अमित शाह ने मांगी माफ़ी, कहा- मुझे पूरा भरोसा है की…
लोकसभा चुनाव के दौरान ठाकुर समाज की बीजेपी से नाराजगी किसी से छुपी नहीं थी। कई राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि गुजरात से उठी यह अटकलें मध्य प्रदेश और पश्चिमी यूपी में बीजेपी को नुकसान पहुंचा सकती हैं। जानकारों का कहना है कि चुनाव के पहले दौर में ही उनका प्रभाव देखने को मिला। यदि धनंजय सिंह पश्चिमी यूपी या जौनपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं तो यूपी के ठाकुर गांव में विरोध की आशंका है। अब बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है इन नाराजगी भरी खबरों के बीच बीजेपी नेताओं ने एक्शन अपने हाथ में ले लिया है।
क्या बोले अमित शाह?
जब गृह मंत्री अमित शाह से ठाकुर समुदाय के असंतोष के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की रूपाला जी ने तुरंत माफी मांगी हमने तीन बार माफी मांगी है और जो लोग नाराज हैं उनसे हम बात कर रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वह हमारे साथ आएंगे उनकी आस्था अब भी बीजेपी में है।
लेकिन दूसरी तरफ विपक्ष चुनावी रण में ठाकुर समुदाय के गुस्से को बीजेपी के खिलाफ करने की कोशिश कर रहा है उनका संदेश अखिल भारतीय गठबंधन रैली में आम आदमी पार्टी प्रमुख संजय सिंह के बयान से आया। हालांकि, इससे पहले भी अखिलेश यादव को कई बार ठाकुर गांव का दौरा करते देखा गया था ठाकुरों के बयान और गुस्से का असर यूपी की कई सीटों पर देखा गया।