Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण की वोटिंग के बीच सोनिया गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, विडीयो जारी कर जनता से की अपील

0

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा के तीसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है, इस बीच कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने पीएम मोदी और BJP पर जमकर निशाना साधा है, सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि देश के हर कोने में समाज के लोगों को भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश में जनता से कहा कि मेरे प्यारे भाइयों और बहनों आज देश के हर कोने में युवा-बेरोजगारी, महिलाएं-अत्याचार, दलित, आदिवासी, पिछड़े और माइनॉरिटी भयंकर भेदभाव झेल रहे हैं।

ऐसा माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP की नीयत की वजह से है उनका ध्यान किसी भी कीमत पर सिर्फ सत्ता हासिल करने के पीछे है उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है। कांग्रेस पार्टी और मैंने हमेशा सभी की तरक्की और वंचितों को न्याय दिलाने के साथ ही देश को मजबूत करने के लिए संघर्ष किया है।

सोनिया गांधी का जनता के नाम संदेश

सोनिया गांधी ने कांग्रेस के घोषणापत्र का भी उल्लेख किया उन्होंने कहा कि हमारा न्याय पत्र और हमारी गारंटियों का उद्देश्य भी देश को एकजुट रखना और गरीबों, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित समुदायों को ताकत प्रदान करना है। कांग्रेस और I.N.D.I.A गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है। सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें और मिलकर मजबूत और एकजुट भारत का निर्माण करें।

राहुल गांधी ने की जनता से अपील 

इससे पहले प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर हमला बोला था राहुल ने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि अपने अधिकारों की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में निकलें और वोट करें याद रहे, यह कोई सामान्य चुनाव नहीं, देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का चुनाव है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Phase 3: विपक्ष पर अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना, जो लोग ‘वोट जिहाद’ के नारे लगा रहे हैं, उनका समर्थन पाकिस्तान से हो रहा है

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.