Lok Sabha Elections 2024: “मेरे घर के पास सब मुस्लिम परिवार देने आते थे ईद का खाना”- पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव अब पांचवें चरण में प्रवेश कर गया है, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रैलियां और सभाएं कर रहे हैं। पीएम मोदी ने मुस्लिमों के साथ अपने रिश्ते और गोधरा समेत कई मुद्दों पर अपना बयान दिया। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे घर के पास मुस्लिम परिवार रहते हैं और हमारे घर पर ईद भी मनती हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक इंटरव्यू में यह बात कही कि मेरे पड़ोस में बहुत सारे मुस्लिम परिवार रहते हैं मेरे घर पर ईद के दिन खाना नहीं बनाया जाता था, क्योंकि सभी मुस्लिम परिवारों के मेरे घर खाना भेजते थे। मैं उस परिवार से आता हूं, जहां मुहर्रम के अवसर पर भी परिक्रमा करने की अनुमति थी आज भी मेरे बहुत सारे दोस्त मुस्लिम हैं।
2002 में गोधरा कांड पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने भाषण में गोधरा कांड के बारे में भी बताया उन्होंने कहा कि 2002 में गोधरा कांड के बाद मेरी छवि को खराब करने का प्रयास किया गया। मैंने तथ्यों का पता लगाने के लिए 30 कार्यकर्ताओं की एक टीम बनाई। वे बातचीत करके सर्वेक्षण करते थे पीएम मोदी ने कहा कि अहमदाबाद में माणिक चौक नामक एक स्थान है, जहां सभी व्यापारी मुस्लिम हैं, लेकिन खरीदार हिंदू हैं। यहां हर समय काफी भीड़ रहती है और चलने के लिए जगह नहीं होती मैंने उसी बाज़ार में सर्वेक्षण करवाया और लोगों से जानकारी ली। सभी लोगों ने अलग-अलग बातें बताईं। एक ने कहा कि मोदी के आने के बाद मेरा बच्चा स्कूल जाने लगा है। बच्चे की मां इस बात से बहुत खुश थी कि मोदी के आने के बाद बच्चों का जीवन बदल गया है।
पीएम मोदी सुनाया किस्सा
इस दौरान पीएम मोदी ने मुस्लिम महिला का किस्सा सुनाया उन्होंने कहा कि एक मुस्लिम महिला मेरे पास आई और उसने मुझे बहुत बधाई दी और महिला ने कहा कि आपने जोहापुरी में जो काम किया है, वह बहुत सराहनीय है। क्योंकि वहां कुछ लोग बिजली चोरी करके हमको बेचते थे और इसके बदले में उन्हें पैसे देने पड़ते थे। अब रोजाना बिजली आती है और कोई दादागिरी भी नहीं होती है।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: क्या आप तानाशाह हैं? इस सवाल पर पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।