Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव ने साधा धनंजय सिंह पर निशाना, कहा- बहुत सारे लोगों ने अंदर ही अंदर हाथ मिला रखा हैं…

0

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है, जिसके बाद से यहां की सियासत बेहद गर्म है। वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी जौनपुर की जनसभा में धनंजय सिंह का नाम लिए बिना जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि वो पहले सपा से ही टिकट मांग रहे थे तो उन्हें जेल भेज दिया गया।

अखिलेश यादव ने इस मौके पर बीजेपी और बसपा पर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी और बसपा के लोगों ने अंदर ही अंदर एक-दूसरे से हाथ मिलाए हैं। पहले तो टिकट किसी और की थी, लेकिन फिर उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने आज आपके विरोध में दिखाई दी उनका पहले आपकी पार्टी (समाजवादी पार्टी) से ही मांग पढ़ा करते थे लेकिन कोई बंबई से आया और इंतजाम करके टिकट ले गया। जब किसी ने उस टिकट का विरोध किया तो उसे कहां पहुंचा दिया?

धनंजय सिंह पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि मैंने सुना है कोई ये कह रहा था कि आपसे (सपा) उन्होंने टिकट मांग ली थी इसलिए उन्हें जेल जाना पड़ा जेल गया कोई और फिर जेल से बाहर आकर क्या हो रहा है, बताओ क्या ये खेल हमें समझ नहीं आता? इसलिए मैंने कहा कि बहुत सारे लोगों ने अंदर ही अंदर हाथ मिला रखा है। उन्होंने लोगों से पूछा कि अगर कोई आपको धमकाकर वोट लेगा, तो डर तो नहीं जाओगे कोई आपको मिलाजुला कर लालच देकर वोट लेना चाहेगा उसके लिए सावधान रहना।

जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने पहले चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, लेकिन अगले ही दिन उन्हें अपहरण और जबरन वसूली के मामले में जेल जाना पड़ा इसके बाद उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी ने बसपा के टिकट पर उतरकर चुनाव मैदान में कदम रखा। हालांकि, नामांकन की आखिरी तारीख से ठीक पहले ही बसपा ने उनका टिकट रद्द कर दिया, जिसके बाद धनंजय सिंह ने बीजेपी के समर्थन में अपनी सार्थकता दर्ज करा दी।

ये भी पढ़ें- Sweden Hindu Population: इस देश में एक प्रतिशत से भी कम है हिन्दू जनसंख्या, टोटल नंबर जानकर दंग रह जाएंगे आप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.