Lok Sabha Elections 2024: स्वाति मालीवाल के मामले पर सीएम केजरीवाल ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कुछ कहा?

0

Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (22 मई) को ऐलान किया कि वो विपक्षी दलों के इंडिया अलायंस की जीत पर प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का ऐलान किया। आम आदमी पार्टी के संयोजक ने मीडिया से स्वाति मालीवाल के मामले पर भी खुलकर बात की।

स्वाति मालीवाल के मामले पर सीएम की पहली प्रतिक्रिया 

AAP नेता ने स्वाति मालीवाल के मामले पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और न्याय दिया जाए। स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर सीएम आवास में उनके साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन लोकसभा चुनाव जीतता है तो मेरा अगला प्रधानमंत्री बनने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक छोटी दल है, जो केवल 22 सीट पर चुनाव लड़ रहा है।

क्या है मामला? 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए रहे विभव कुमार पर पिछले दिनों स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास पर मारपीट के आरोप लगाए थे इसके बाद आप ने इसे बीजेपी की साजिश बताया। वहीं विभव कुमार ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें फंसाने की साजिश है पुलिस ने विभव कुमार को रविवार (19 मई) को गिरफ्तार किया था।

 

ये भी पढ़ें- JDS Files Complaint Against Rahul Gandhi: राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इस बयान के कारण JDS ने दर्ज कराई शिकायत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.