Lok Sabha Election: आज यूपी में पहले चरण की आठ सीटों पर होगा मतदान, 80 उम्मीदवार आमने-सामने

0

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर खड़े 80 प्रत्याशियों राजनीतिक नसीब का फैसला आज होने वाला है, पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके अपने प्रतिनिधि को चुनेंगे। चुनाव आयोग ने 14845 मतदान स्थलों में से 3571 पोलिंग बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा है। पोलिंग पार्टियां मतदान स्थल पर पहुंच चुकी हैं। आज यानी शुक्रवार को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अजा), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान चलेगा। शाम छह बजे लाइन में लगे सभी मतदाताओं को वोट डालने दिया जाएगा। ।

1510 पोलिंग बूथों पर होगी वीडियोग्राफी

इसके अलावा 1510 पोलिंग बूथों पर वीडियोग्राफी की जाएगी, मतदान अवधि के दौरान बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे अल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर मौजूद रहें। वे मतदाताओं की मदद करेंगे मतदान प्रतिशत की जानकारी प्रत्येक दो घंटे में मीडिया को अपडेट दी जाएगी। यदि ईवीएम खराब हुई तो आधे घंटे के अंदर दुबारा मतदान शुरु किया जाएगा।

मतदान की कड़ी निगरानी

8 सामान्य प्रेक्षक
5 पुलिस प्रेक्षक
10 व्यय प्रेक्षक
1272 सेक्टर मजिस्ट्रेट
150 जोनल मजिस्ट्रेट
103 स्टैटिक मजिस्ट्रेट
1861 माइक्रो आब्जर्वर
65380 मतदान कर्मचारी

 

 

इतनी होंगी ईवीएम और कर्मचारी

18662 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट
18734 बैलेट यूनिट
19603 वीवी पैट
111 आदर्श पोलिंग बूथ
45 महिला प्रबंधित पोलिंग बूथ
36 युवा कर्मी पोलिंग बूथ
32 दिव्यागों द्वारा प्रबंधित पोलिंग बूथ

शिकायतों का निस्तारण

पहले चरण के चुनाव में कुल शिकायतें – 448
इसमें से सही पाई गईं – 264
गलत पाई गईं – 184
शिकायतों के निस्तारण का औसत समय – 41 मिनट
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय -100 मिनट

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: मतदान को लेकर पीएम मोदी ने जनता से की ये अपील, जानें क्या कुछ कहा?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.