चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 7 चरणों में इस तारीख को होंगे चुनाव

0

Lok Sabha Election schedule: लोकसभा चुनाव को लेकर आज तारीखों का एलान हो गया. आज इलेक्शन कमिशन ने प्रेस कांफ्रेंस कर इन तारीखों का एलान किया. इलेक्शन कमिशन ने शेड्यूल जारी करते हुए कहा कि “महिला वोटर की संख्या 12 सीटों पर पुरुषों से ज्यादा है, उन्होंने कहा कि पर्यावरण सहयोगी चुनाव होगा, साथ ही चुनाव के बाद मतदान केंद्र पर कचरा नहीं होगा.” वहीं अगर चुनाव की बात करे तो भारत में लोकसभा के चुनाव का आगाज़ अप्रैल के महीने से होगा जो की जून के शुरुआती दिनों तक चलेगा.

7 चरणों में होगा चुनाव

भारत में लोकसभा के चुनाव कुल 7 चरणों में कराए जायेंगे. देश में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा, इसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी, इसके साथ दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होना है, इसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटर्स वोट डालेंगे. वहीं अगर तीसरे चरण की बात करे तो ये 7 मई को वोटिंग होगी, जिसमे 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग की जाएगी. इसके साथ ही चौथे चरण में 13 मई को वोट गिराए जायेंगे, जिसमे 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी.

ये भी पढ़ें:- Electoral Bonds पर पहली बार बोले Amit Shah, गिना दिया ये हिसाब

इस दिन होगा मतदान

वहीं इसके बाद से चुनाव प्रक्रिया पांचवें चरण में पहुंचेगी, इस चरण में 20 मई को वोटिंग होगी, जिसमे 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग की जाएगी. साथ ही छठें चरण में 25 मई को वोटिंग की जाएगी, जिसमे 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी. आखिरी और सातवें चरण की बात करे तो सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी, इसमें 8 राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव होंगे. वहीं चुनाव के बाद अगर नतीजों की बात करे तो नतीजे 4 जून को आएंगे.

ये भी पढ़ें:- Amitabh Bachchan की नही हुए एंजियोप्लास्टी, अस्पताल में भर्ती की खबर भी झूठी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.