Lok Sabha Election Result 2024: वाराणसी से पीएम मोदी प्रचंड जीत, विपक्ष ने दी तिखी प्रतिक्रिया

0

Lok Sabha Election Result 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट पर एक बार फिर से जीत हासिल की है, जिससे यह उनकी तीसरी लगातार जीत है। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को पीट दिया है और विजयी हुए हैं। नरेंद्र मोदी को इस चुनाव में 6,12,970 वोट मिले हैं, जबकि अजय राय को 4,60,457 वोट मिले हैं। इससे प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी सीट पर 1,52,513 वोटों से विजय प्राप्त की है।

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की और संसद में पहुंचे. नरेंद्र मोदी ने एक ही सीट से जीतकर तीसरे प्रधानमंत्री के रूप में अपना नाम दर्ज किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी के नामों से जुड़ा हुआ है. नेहरू ने तीन बार फूलपुर सीट से सांसदीय चुनाव जीते, जबकि अटल बिहारी ने लखनऊ सीट से पांच बार जीत हासिल की थी।

किसे मिले कितने वोट?

नरेंद्र मोदी (बीजेपी)- 612970 जीत 

अजय राय (कांग्रेस)- 460457 हार 

अतहर जमाल लारी (बसपा)- 33766 हार

पीएम मोदी की जीत पर बोले अजय राय 

वहीं, पीएम मोदी की जीत पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार अजय राय ने सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा कहा कि 3 घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी पीछे चल रहे थे। 1.5 लाख वोटों से जीतने में पसीने छूट गए। रायबरेली से राहुल गांधी 4 लाख वोटों से जीत रहे हैं ये साबित करता है कि राहुल गांधी की हिन्दुस्तान में लोकप्रियता मोदी से बहुत ज्यादा है।

ये भी पढ़ें- Amethi Lok Sabha Election Result 2024: प्रियंका गांधी ने अमेठी के रुझानों पर जताई खुशी, किशोरी लाल शर्मा जताया आभार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.