
Lok Sabha Election Result 2024: 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं। इस बार चुनावी रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाला एनडीए फिलहाल आगे दिख रहा है। सुबह 11 बजे तक के इलेक्शन ट्रेंड्स के अनुसार, एनडीए ने कुल 300 सीटों पर अग्रणी स्थान पर रखा है। सुबह साढ़े 10 बजे तक के रुझानों के अनुसार, एनडीए 2019 की तुलना में 15 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पीछे था, लेकिन इस बार यह पांच राज्यों/यूटी में अग्रणी स्थान पर है। नौ जगह स्थिति पिछले बार जैसी ही है।
2024 के रुझान?
इस बार एनडीए सुबह साढ़े 10 बजे तक के रुझानों में यूपी में 38, पश्चिम बंगाल में 12, महाराष्ट्र में 22, बिहार में 31, तमिलनाडु में 0, अंडमान एंड निकोबार द्वीप में 1, आंध्र प्रदेश में 13, अरुणाचल प्रदेश में दो, असम में 10, चंडीगढ़ में शून्य, छत्तीसगढ़ में नौ, दादर और नगर हवेली में एक, दमन और दीयू में शून्य, गोवा में एक, गुजरात में 23, हरियाणा में शून्य, हिमाचल प्रदेश में चार, जम्मू और कश्मीर में दो, झारखंड में 11, कर्नाटक में 20, केरल में दो, लद्दाख में 0, लक्षद्वीप में शून्य, मध्य प्रदेश में 28, मणिपुर में एक, मेघालय में शून्य, मिजोरम में शून्य, नगालैंड में शून्य, दिल्ली में पांच, ओडिशा में 15, पुडुचेरी में शून्य, पंजाब में एक, राजस्थान में 13, सिक्किम में शून्य, तेलंगाना में सात, त्रिपुरा में दो और उत्तराखंड में पांच सीटें मिलती नजर आईं।