Lok Sabha Election Result 2024: दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर जताया आभार, जानिए क्या कुछ कहा

0

Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को सबसे बड़ा झटका यूपी में लगा है पार्टी इस बार के चुनाव में यहां केवल 33 सीटों पर जीत हासिल कर पाई है। इस चुनाव की हार के बाद बीजेपी में चिंतन और मंथन का दौर चल रहा है। अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह से मुलाकात की है योगी ने केंद्रीय मंत्री नितिन जयराम गडकरी और राजनाथ सिंह से मुलाकात की है।

अमित शाह से मुलाकात के बाद योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बधाई दी है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार! केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात के बाद सीएम ने लिखा कि नई दिल्ली में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बधाई दी अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार!

राजनाथ सिंह मुलाकात के बाद योगी ने प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि  केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बधाई दी अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार।

अमित शाह और सीएम योगी की पहली मुलाकात

अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की इस चुनाव में हार के बाद यह पहली मुलाकात है सूत्रों के अनुसार, अब मंत्रिमंडल के गठन के बाद उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी गहन मंथन और चिंतन में लग गई है आने वाले कुछ दिनों में इसकी झलक पार्टी के फैसलों और आगे की रणनीति में दिखाई दे सकती है। सूत्रों की मानें तो इस महीने के बाद राज्य के संगठन स्तर पर कुछ बदलाव हो सकते हैं साथ ही यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कार्यकाल भी समाप्त होने वाला है ऐसे में राज्य का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा और क्या रणनीति होगी, यह अगले कुछ महीनों में स्पष्ट हो जाएगा।

रणनीति को दुरुस्त करेगी पार्टी

दूसरी तरफ बीजेपी अब इस चुनाव के बाद राज्य में अपने रणनीति को दुरुस्त करने की तैयारी में लगी हुई है, इस बार के बाद यूपी का अगला विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है और सपा गठबंधन से बीजेपी को कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है इसी वजह से अब बीजेपी में काफी गहन मंथन जारी है। सीएम योगी शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए ही दिल्ली आए थे उन्होंने अमित शाह के अलावा केंद्रीय नितिन गड़करी से मुलाकात की है हालांकि, इस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात के तौर पर देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव में यूपी में सबसे ज़्यादा सीटें समाजवादी पार्टी (सपा) ने जीती हैं। सपा ने कुल 37 सीटें जीती हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 33 सीटें जीती हैं। कांग्रेस को 6 सीटें और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) को 2 सीटें मिली हैं। इस बार सपा और कांग्रेस ने मिलकर यूपी में चुनाव लड़ा था।

ये भी पढ़ें- Delhi Weather News: दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड, 32 दिन से तापमान 40 डिग्री के पार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.