Lok Sabha Election: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है, जहां गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को दावा किया कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी शासित राज्यों से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे। इसके साथ ही पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी अल्पसंख्यक बहुल राज्यों में शरण चाहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 2022 में कांग्रेस छोड़ने वाले गुलाम नबी आज़ाद ने राहुल गांधी और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) नेता उमर अब्दुल्ला को “चम्मच से खिलाए बच्चे” कहा उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी ओर से कुछ नहीं किया है।
कांग्रेस के दावे को किया खारिज
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के इस दावे को खारिज कर दिया कि राहुल गांधी बीजेपी के खिलाफ बहादुरी से लड़ रहे हैं बल्कि उन्होनें ये कह डाला कि राहुल गांधी बीजेपी शासित राज्यों में चुनाव लड़ने से क्यों झिझक रहे हैं? जबकि राहुल गांधी बीजेपी से लड़ने का दावा करते हैं जबकि उनके कार्य तो कुछ और ही संकेत देते हैं।
2019 में अमेठी से हार गए राहुल गांधी
गुलाम नबी आजाद ने उधमपुर लोकसभा क्षेत्र के संगलदान, उखराल इलाकों में सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी शासित राज्यों से उड़ान क्यों भरें और अल्पसंख्यक बहुल राज्यों में शरण क्यों लें? आपको बता दें कि राहुल गांधी 2019 का लोकसभा चुनाव अमेठी से हार गए लेकिन वायनाड से जीत गए थे। बुधवार को जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने परिवार के पूर्व गढ़ से चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा कि वह वही करेंगे जो पार्टी तय करेगी।
ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल क्यों खा रहे रोज आम, मीठा बिस्कुट और आलू पराठा, बेल पाने के लिए रचाई साजिश?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।