Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों में मतदान हो चुके हैं। इसी बीच राजनीति भी गर्मी हुई है। चुनाव की बीच प्रियंका गांधी के पति और राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वह कई इंटरव्यू में एक्टिव राजनीति में आने का हिंट दे चुके हैं। उन्होंने अमेठी से चुनाव लड़ने की बात कही थी। रॉबर्ट वाड्रा शुक्रवार के दिन ऋषिकेश पहुंचे जहां उन्होंने एक बार फिर से राजनीति की बात कही।
हमेशा देश की जनता के बीच रहा हूं- रॉबर्ट वाड्रा
अब तक कांग्रेस में अमेठी लोकसभा सीट से उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि अब यहां से राहुल गांधी का चुनाव में उतारना लगभग तय माना जा रहा है लेकिन रॉबर्ट वाड्रा भी इसी सीट से चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा को जाहिर कर चुके हैं। इसी को लेकर जब रॉबर्ट वाड्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “पूरे देश से आवाज आ रही है कि मुझे सक्रिय राजनीति में आना चाहिए क्योंकि, मैं हमेशा देश के लोगों के बीच रहा हूं। 1999 से मैं वहां चुनाव प्रचार करने गया हूं। सोनिया गांधी को हम वहां से जीत दिलवाकर लाए थे।लोग हमेशा चाहते हैं कि मैं उनके क्षेत्र में रहूं”
स्मृति ईरानी पर साधा निशाना
इसी दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा सांसद ईरानी पर तंज कसा और कहा, “वहां की मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं। जब भी स्मृति ईरानी ने मेरा नाम संसद में इस्तेमाल किया वो बेबुनियाद था।जो आरोप लगाए थे वो उन्हें साबित नहीं कर पाए।मैंने भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें चुनौती दी वो या तो आरोप साबित करें नहीं तो बिना किसी आधार के आरोप न लगाएं।
ये भी पढ़ें- Baramati Lok Sabha Election 2024: बारामती में काटें की टक्कर, सुप्रिया सुले पर बरसे अजित पवार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।