Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री फेस के सवाल पर विपक्ष खुल कर क्यों नहीं ले रहा ले रहा राहुल गांधी का नाम? सामने आई वजह

0

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है। दूसरी तरफ इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया गठबंधन) में अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से लगातार राहुल गांधी का नाम उछाला जा रहा है। वायनाड और रायबरेली से चुनाव लड़ने वाले राहुल गांधी के बारे में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में एक जनसभा में कहा था कि रायबरेली की जनता सांसद नहीं, प्रधानमंत्री चुनने जा रही है। इसके बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इस पर सहमति जताई और कहा कि हमारी भी इच्छा है कि राहुल गांधी ही देश के प्रधानमंत्री बनें।

हालांकि, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सहयोगी दल समाजवादी पार्टी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं बीते दिनों जब सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होनें जवाब देने में टालमटोली की थी। उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति हम आपको क्यों बताएं उनका बयान जिस समय उन्होनें ये बयान दिया तब उनके बगल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे।

समाजवादी पार्टी क्यों है चुप?

सूत्रों की आनुसार समाजवादी पार्टी अभी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बच रही है एक ओर जहां उसके मन में परिणामों का इंतजार वहीं इंडिया ब्लॉक के अन्य नेताओं की राय का भी इंतजार किया जा रहा है। मीडिया से बातचीत में प्रोफेसर सुशील पांडेय ने कहा कि सपा के मन में यह भी है कि यूपी में सिर्फ 17 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी को पीएम पद के लिए दावेदार कैसे मना जाए?

गौरतलब है कि अमेठी और रायबरेली के चुनावों पर नज़र रखने वाले प्रोफेसर का कहना है कि कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम का ऐलान होने के बाद से राहुल गांधी चुनाव में आगे दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसे में, बीजेपी की रणनीतियों को ध्यान में रखते हुए वह भी दबाव में हैं। हालांकि, अभी भी समाजवादी पार्टी प्रधानमंत्री के मुद्दे पर कुछ भी कहने से बच रही है।

ये भी पढ़ें- ममता बैनर्जी ने दिया बड़ा बयान, भाजपा को लेकर कहा ये

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.