Lok Sabha Election 2024: देश भर में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के मतदान पूरा हो चुका है, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रमुख विपक्षी दलों के दिग्गज चुनावी तैयारियों में जुटे हैं इस बीच बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति का खुलासा किया है उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि 2029 के आम चुनाव में पार्टी किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।
एक मीडिया इंटरव्यू में अमित शाह ने बीजेपी की रणनीति के बारे में बताया और कहा कि 2029 का कार्यकाल नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में पूरा करेंगे और 2029 के बाद भी भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व नरेंद्र मोदी ही करने जा रहे हैं और नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। अमित शाह ने साफ़ कर दिया है कि बीजेपी आने वाले चुनाव भी पीएम मोदी के नेतृत्व में ही लड़ने जा रही है।
मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, और 2029 ही नहीं उसके बाद भी मोदी जी ही भाजपा का नेतृत्व करेंगे। pic.twitter.com/SLH8RPfGIz
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 13, 2024
विपक्ष ने नहीं किया पीएम फेस का खुलासा
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आगामी लोकसभा चुनाव, 2029 में 370 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इस बार भी पार्टी चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उतरेगी, जो पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी हैं। दूसरी ओर, विपक्षी दल इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है।
लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में पूरा होगा अब तक तीन चरण संपन्न हो चुके हैं और चौथे चरण का मतदान सोमवार (13 मई) को संपन्न होगा। 20 मई को पांचवा चरण, 25 मई को छठा चरण और 1 जून को सातवां चरण समाप्त हो जाएगा। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित होंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।