Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव का पहला, दूसरा और तीसरा चरण पूरा हो चुका है, जबकि आज राज्य की 11 सीटों पर चौथे चरण में मतदान हो रहा है। 2024 के चुनाव में महाराष्ट्र में कम मतदान की मामले नेताओं के दिमाग में उत्तेजना बढ़ा दी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में कम वोटिंग पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है।
ये अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए साथ आए हैं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि ‘महाराष्ट्र में महायुति की सरकार में तरक्की के कामों को फिर से रफ़्तार मिली है। यहां के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तौर पर 12 हजार रुपय दे रहे हैं। महाराष्ट्र के लोग देख रहे हैं कि केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को ज़मीन पर उतार रही है। दूसरी तरफ परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन है, जो अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए साथ आए हैं।
महा ‘विनाश’ अघाड़ी के पास कोई विजन नहीं है- पीएम मोदी
कम मतदान और विभाजित दलों पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरी पार्टी में भी टूट परिवारवाद के कारण हुई है आज नकली शिवसेना और नकली राष्ट्रवादी कांग्रेस की बातें भी लोगों को नकली लग रही हैं। जनता के सामने यह स्पष्ट है कि कौन देश के लिए काम कर रहा है और कौन परिवार की अगली पीढ़ी को स्थापित करने का प्रयास कर रहा है। महा ‘विनाश’ अघाड़ी के पास महाराष्ट्र या देश के लिए कोई विजन नहीं है।
जनता उनकी वास्तविकता को समझती है, इसलिए उसके मन में कोई भ्रम नहीं है। मतदान के चार चरण पूरे हो चुके हैं पहले चरण में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से पांच, दूसरे में आठ, तीसरे में 11 सीटों पर मतदान हुआ है। आज चौथे चरण में मतदान भी हो जाएगा इसके बाद पांचवें और अंतिम चरण में शेष 13 सीटों पर 20 मई को मतदान होना है।
चौथे चरण का चुनाव
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था जो कि शाम 5 बजे समाप्त हो गया है। इस चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों के साथ विधानसभा की 175 सीटों व 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर भी मतदान हुआ है।
ये भी पढ़ें-
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।