Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लखनऊ लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इससे पहले उन्होंने एक बड़ा रोड शो भी किया, जिसमें बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल थे। नामांकन के बाद राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ऑल इंडिया शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास से भी मुलाकात की, मौलाना यासूब अब्बास शिया ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को लखनऊ में उनके घर जाकर मुलाकात की जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें राजनाथ सिंह मुस्लिम धर्मगुरू के साथ बैठकर बातचीत करते दिख रहे हैं राजनाथ सिंह ने उनसे मुलाकात कर मुस्लिम समुदाय का जनसमर्थन मांगा है। इस मुलाकात के दौरान शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी मौलाना कमरुल हसन और बीजेपी नेता अमील शमली मीटिंग में उपस्थित रहे।
राजनाथ सिंह ने लखनऊ से किया नामांकन
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इससे पहले सोमवार को लखनऊ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया, इससे पहले उन्होंने यहां एक बड़ा रोड शो निकाला। इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सुधांशु त्रिवेदी, मंत्री सुरेश खन्ना समेत योगी सरकार में कई मंत्री और तमाम बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
राजनाथ सिंह तीसरी बार लखनऊ से चुनाव मैदान में हैं हालांकि, इससे पहले वो 2014 और 2019 के चुनाव में लखनऊ से सांसद रह चुके हैं। वहीं 2009 में राजनाथ सिंह यूपी की गाजियाबाद सीट से सांसद थे राजनाथ सिंह इस बार लखनऊ से हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरे हैं। बीजेपी ने दावा किया है कि इस बार वो रिकॉर्ड वोटों के अंतर से जीत हासिल करेंगे।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी पर डिंपल यादव ने कसा तंज, कह डाली ये बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.