Lok Sabha Election 2024: चुनाव प्रचार से ब्रेक लेकर मिठाई खाने पहुंचे राहुल गांधी, सामने आया वीडियो

0

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसे लेकर सभी चुनावी पार्टियों ने अपना प्रचार अभियान जोरों से शुरू कर दिया है। बीते शुक्रवार (13 अप्रैल) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में चुनाव प्रचार किया और वहां एक रैली को संबोधित किया। इसके बाद अपने व्यस्त प्रचार कार्यक्रम के बीच राहुल गांधी कोयंबटूर में सड़क किनारे एक दुकान पर मिठाई खरीदने पहुंचे। राहुल गांधी ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जारी इस वीडियो में राहुल गांधी सड़क किनारे एक दुकान पर मिठाई खरीदते नजर आ रहे हैं।

मीठाई खाते दिखे राहुल गांधी

बता दें कि, तमिलनाडु के कोयंबटूर में जिस दुकान पर राहुल गांधी मिठाई खरीदने आए थे, उसके मालिक बाबू ने कहा कि राहुल गांधी उनकी दुकान पर आए थे। हम सब आश्चर्यचकित थे। वह संभवत: एक बैठक के लिए कोयंबटूर में हैं। उसे ब्लैकबेरी पसंद है इसलिए उसने 1 किलो ब्लैकबेरी खरीदी। उन्होंने अन्य मिठाइयां भी चखीं। हमारा स्टाफ भी राहुल को देखकर बहुत खुश हुआ. हमें नहीं पता था कि वह यहां आएंगे।

 

वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सड़क पर बने डिवाइडर को कूदकर पार कर जाते  दिखे जहांं उनके साथ कांग्रेस नेता भी सड़क पार कर मिठाई की दुकान पर जाते हैं। राहुल गांधी को देखकर दुकान का स्टाफ हैरान हो जाता है। वहां मौजूद शख्स उन्हें मिठाई खिलाता है। मिठाई चखने के बाद राहुल गांधी ने मिठाई पैक भी कराई। बाद में राहुल गांधी ने मिठाई के लिए पैसे दिए। फिर वहां लोगों और दुकान के स्टाफ के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

 

ये भी पढ़ें- Jalianwala Bagh: PM मोदी ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, X पर शेयर किया वीडियो

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.