Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर में में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशना साधा उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर अपने खास लोगों में बांटने की साजिश कर रही है। कुछ दिन पहले राजस्थान आने पर भी मैंने यही बात कही थी।पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार रही होती तो आज देश के कोने-कोने में सीरियल ब्लास्ट होते। टोंक में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज रामभक्त हनुमान जी की जयंती का पावन दिन है। पूरे देश को हनुमान जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान ये बहुत अच्छे से जानता है कि सुरक्षित राष्ट्र और स्थायी सरकार कितनी जरूरी है इसलिए चाहे 2014 हो या 2019 हो, राजस्थान ने एकजुट होकर देश में बीजेपी की ताकतवर सरकार बनाने के लिए अपना आशीर्वाद देता रहा है।
एकजुटता ही राजस्थान की सबसे बड़ी पूंजी है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एकजुटता ही राजस्थान की सबसे बड़ी पूंजी है याद रखिएगा, जब-जब हम बंटे हैं, तब-तब देश के दुश्मनों ने फायदा उठाया है। अब भी राजस्थान को बांटने की पूरी कोशिशें हो रही हैं इससे राजस्थान को सावधान रहने की जरूरत है, इन 10 वर्षों में आपने देखा है कि एक स्थिर और ईमानदार सरकार देश के विकास के लिए क्या कर सकती है।
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि 2014 में आपने मोदी को दिल्ली में सेवा का अवसर दिया था, फिर देश ने वो फैसले लिए जिनकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी, लेकिन आप सोचिए कि 2014 के बाद भी और आज भी अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार होती तो क्या क्या हुआ होता
आज भी हमारे जवानों के सिर कट रहे होते- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि कांग्रेस होती तो जम्मू कश्मीर में आज भी हमारी सेनाओं पर पत्थर चल रहे होते उसकी (कांग्रेस) सरकार होती तो सीमा पार से आकर दुश्मन आज भी हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते कांग्रेस सरकार होती तो न ही हमारे फौजियों के लिए वन रैंक-वन पेंशन लागू होती और न ही हमारे पूर्व सैनिकों को 1 लाख करोड़ रुपये मिलते।
महिला अत्याचार में राजस्थान को बनाया नंबर 1 था- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि राजस्थान के मेरे भाई-बहन तो कुछ महीने पहले ही कांग्रेस के पंजे से मुक्त हुए हैं कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहते हुए जो जख्म दिए, वो राजस्थान के लोग कभी भी भूल नहीं सकते। कांग्रेस ने महिलाओं पर अत्याचार के मामले में राजस्थान को नंबर 1 बना दिया था और दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस के लोग विधानसभा में बेशर्मी के साथ कहते थे कि ये तो राजस्थान की पहचान है।
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुसीबत, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.