Lok Sabha Election 2024: यूपी में पीएम मोदी ने भरी चुनाव हुंकार, विपक्ष के लिए उपर किया जमकर वार

0

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायबरेली से सांसद नहीं, पीएम चुनने के बयान पर कटाक्ष किया है, उन्होंने शुक्रवार 17 मई, 2024 को कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का दिल टूट चुका है। यूपी के बाराबंकी में पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इनके सपनों की इंतहा देखिए कि कांग्रेस के एक नेता (भूपेश बघेल) ने कह दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे ये सुनते ही समाजवादी शहजादे (अखिलेश य़ादव) का दिल ही टूट गया बस आंसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए। दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा है, लेकिन गठबंधन ‘इंडिया’ ने अभी तक किसी को पीएम फेस किसी को घोषित नहीं किया है।

मैं इनकी पोल खोलता हूं तो ये बैचेन हो जाते हैं- पीएम मोदी 

इनके सपनों की इंतहा देखिए कि कांग्रेस के एक नेता (भूपेश बघेल) ने कह दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे ये सुनते ही समाजवादी शहजादे (अखिलेश य़ादव) का दिल ही टूट गया बस आंसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए। सपा-कांग्रेस के लिए अपने वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं है जब मैं इनकी पोल खोलता हूं तो ये बैचेन हो जाते हैं और इनकी नींद हराम हो जाती है ये कुछ भी बोलना शुरू कर देते हैं और मुझे गालियां देना शुरू कर देते हैं।

क्या कहा था भूपेश बघेल ने? 

यूपी की रायबरेली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी के समर्थन में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे भूपेश बघेल ने हाल ही में कहा था कि रायबरेली के लोग सांसद नहीं चुन रहे हैं, बल्कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बाद देश का प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं। कांग्रेस ने रायबरेली सीट के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के बाद से बघेल राहुल गांधी के समर्थन में प्रचार में जुटे हुए हैं रायबरेली सीट को गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है।

ये भी पढ़ें- CM Arvind Kejriwal On PM Modi: “अगर मंत्रियों को फ्री हवाई सफर मिल सकता है तो महिलाओं के फ्री बस सेवा क्यों नहीं मिल सकती”- सीएम केजरीवान ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.