Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण के लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरुआत हो गई है मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा इस चरण में 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान किया जाएगा। इसके साथ साथ 147 सदस्यों वाली ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर भी चुनाव हो रहा है। दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों और 175 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने मतदाताओं से की अपील
चौथे चरण का मतदान शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें।
कुल 17.70 करोड़ लोग करेंगे मतदान
चौथे चरण में, मतदान सुबह 7 बजे से बिहार की 5, तेलंगाना की 17, ध्य प्रदेश की 8, ओडिशा की 4, झारखंड की 4, महाराष्ट्र की 11, पश्चिम बंगाल की 8 और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर जारी है। इस चरण में, कुल 17.70 करोड़ मतदाता अपने मत का दान देंगे। जिनमें 8.73 करोड़ महिलाएं हैं चौथे चरण में कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं और मतदान के लिए 1.92 लाख मतदान केंद्र बनाए जा चुके हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।