Lok Sabha Election 2024: पहले चरण की वोटिंग के बाद भी दोनों गठबंधन के एक जैसे हालात, अमेठी और रायबरेली से कौन लड़ेगा चुनाव?

0

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर चुनाव के बाद अब राजनीतिक दल अन्य सीटों पर चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं लेकिन अभी भी कई सीटें ऐसी हैं जिन पर बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए या एसपी-कांग्रेस गठबंधन अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पाया है,  इस मामले में दोनों ही गठबंधनों को एक जैसा हाल है। यूपी में आज दूसरी सीट के लिए घमासान तेज हो गया है यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 73 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन पार्टी अभी भी दो सीटों को लेकर असमंजस में है इनमें एक सीट रायबरेली की है, जिस पर कांग्रेस पार्टी का शासन है, जबकि दूसरी सीट कैसरगंज कि है  जिस पर बीजेपी अब तक कोई फ़ैसला नहीं लिया है।

कैसरगंज में अड़े बृजभूषण शरण सिंह

दरअसल ये मामला इन दोनों सीटों पर निर्भर है क्योंकि बीजेपी मिशन 80 के संकल्प में उतर चुकी है ऐसे में वह ऐसी कोई गलती नहीं करना चाहती जिससे इस मिशन को झटका लगे। बीजेपी यहां जीतेने की ताकत रखने वाले उम्मीदवार पर दांव लगाना चाहती है। रायबरेली को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन कैसरगंज में बृजभूषण शरण सिंह अपने नाम पर अड़े हुए हैं महिला पहलवानों के आरोपों के चलते बीजेपी उनके परिवार से किसी और को टिकट देना चाहती थी, लेकिन बृजभूषण इसके लिए तैयार नहीं थे।

अमेठी और रायबरेली से कौन लड़ेगा चुनाव?

इस लिस्ट में कांग्रेस का भी नाम है गठबंधन में कांग्रेस को 17 सीटें मिलीं, जिनमें से 15 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है लेकिन अमेठी और रायबरेली सीटों पर कांग्रेस का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, ऐसी अफवाहें हैं कि राहुल गांधी अमेठी और प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं। इसका ऐलान जल्द ही होने की संभावना है। समाजवादी पार्टी यूपी की 62 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन विजेताओं की तलाश में जुटी सपा ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पाई है। इनमें कन्नौज, फतेहपुर, कैसरगंज, बलिया, राबर्ट्सगंज शामिल हैं। खबरों की मानें तो यह लगभग तय है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: “जैसे अमेठी से भागे, वैसे वायनाड भी छोड़ देंगे”- महाराष्ट्र से पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.