Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव का पहले चरण में अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण की कुल 102 सेटों पर मतदान होने हैं. इसी को लेकर अब चुनाव प्रचार थम गया है. आज शाम 6 बजे से सीटों पर प्रचार प्रसार थम गया. वहीं चुनाव आयोग द्वारा जारी बयान के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट में चुनाव प्रचार 3 बजे ही थम गया था जबकि बाकी हिस्सों में चुनाव प्रचार 6 बजे थमा. बता दें आज इस आखिरी दिन सभी पार्टियों ने जम कर रैलियां की.
असम पहुंचे पीएम मोदी
आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों ने अपनी जान झोंक दी. सभी पार्टियों ने आज आखिरी दिन जम कर रैली कर जनता को संबोधित किया. इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के नलबाड़ी पहुंचे. यह पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित किया. पीएम ने भीड़ से सवाल पूछा की इस बार क्या लग रहा है. जनता ने कहा 4 जून 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार.
ये भी पढ़ें:- Ghulam Nabi Azad नही लड़ेंगे चुनाव, बताई ये बड़ी वजह
राहुल-अखिलेश ने की प्रेस वार्ता
वहीं आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार में जम कर शामिल हुए. राहुल गांधी ने आज अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद में प्रेस वार्ता की. राहुल गांधी ने इस दौरान मोदी सरकार पर जम कर हमला भी बोला. वहीं दोनो पार्टियों ने मिल कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक सयुक्त थीम सॉन्ग भी जारी किया. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की 4 सेटों पर 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.
ये भी पढ़ें:- अखिलेश को आती आज़म खान की याद, कह डाली दिल की बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।