Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का दूसरा चरण कल होना है. ऐसे में दोनो और से गठबंधन को लेकर काफी जोर दिया गया. जहां एक ओर भाजपा ने अपने सहयोगियों को खुश करने की कोशिश की तो वहीं इंडिया गठबंधन ने भी सेटों का बटवारा सहयोगियों को देखकर किया. वहीं दूसरे चरण से पहले राजस्थान में सियासी पारा बढ़ गया है. दरअसल ऐसा कहा जा रहा है की हनुमान बेनीवाल की पार्टी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी को अपना समर्थन दिया है.
क्या बोले भाजपा उम्मीदवार
बीजेपी नेता और उम्मीदवार कैलाश चौधरी ने अपने एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) पर कहा कि ”आज बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा लोकसभा क्षेत्र के रालोपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रहित में बीजेपी को समर्थन दिया. मैं समस्त RLP कार्यकर्ताओं व RLP सुप्रीमो हनुमान जी बेनिवाल का धन्यवाद देता हूं”.
ये भी पढ़ें:- Mamata Banerjee: “बंगाल में 7 चरणों में वोटिंग करवाने का क्या मतलब है”- सीएम ममता बनर्जी ने उठाया सवाल
कल है चुनाव
बता दें ऐसा माना जा रहा है कि बेनीवाल का सपोर्ट कैलाश चौधरी को मिलने से उनके लिए ये काफी बड़ी बात है. गौरतलब हो की बेनीवाल का गठबंधन राजस्थान में कांग्रेस के साथ है. ऐसे में अगर वो भाजपा का समर्थन करते हैं तो कांग्रेस के लिए काफी बड़ी बात हो जायेगी. बता दें राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सेटों पर चुनाव होना था. 12 सेटों पर लोकसभा चुनाव पहले ही चरण में संपन्न हुआ. ये चुनाव 19 अप्रैल को हुए थे. वहीं बाकी की 13 सेटों पर 26 अप्रैल को चुनाव है.
ये भी पढ़ें:- Inheritance Tax: विरासत कर ने Google सर्च में तोड़े सारे रिकॉर्ड, सैम पित्रोदा की ताबड़तोड़ सर्चिंग
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।