Lok Sabha Election 2024: देश में आज लोकसभा 2024 के पहला चरण का मतदान पूरा हुआ, 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को मिला कर कुल 102 लोकसभा सेटों पर मतदान हुए. कई जगहों पर कर उत्साह देखा गया तो कई जगहों पर मामला बेहद शांत सा रहा. सबसे ज़्यादा निराशा करने वाले राज्य रहे बिहार की चार सीटें जहाँ बेहद काम मतदान देखने को मिला. हैं किन राज्यों में कितने प्रतिशत मतदान हुए और किस पार्टीब के लिए खतरे की घंटी आ गयी है.
बंगाल में सबसे ज़्यादा मतदान
सबसे पहले बात पश्चिम बंगाल की पश्चिम बंगाल की कुल 3 लोकसभा सेटों पर जमकर वोटिंग हुई शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में कुल 77.57 फीसदी मतदान हुए. कूचबिहार: 77.73% अलीपुरद्वार: 75.54% जलपाईगुरी: 79.33% वहीं अगर सबसे कम वोटिंग की बात करे तो बिहार में सबस एकम विटिंग देखने को मिले. बिहार में शाम 5 बजे तक केवल 46.32 फीसदी मतदान हुए. जो की काफी चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें:- Sanjay Dutt ने इस वजह से आपनी बेटी त्रिशाला को नही आने दिया इंडस्ट्री में
इतने पड़े वोट
वहीँ अगर बाकि प्रदेशों की बात करे तो राजस्थान की 12 सेटों पर 50.27 फीसदी मतदान हुए. उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सेटों पर 57.54 फीसदी मतदान हुआ. वहीं पश्चिम बंगाल के बाद सबसे ज़्यादा मतदान पुड्डुचेर्री में हुआ, पुड्डुचेर्री में 72.84 फीसदी मतदान हुआ. मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सेटों पर 63.25 फीसदी मतदान हुआ. वहीं असम की 5 लोकसभा सेटों पर 70.77 फीसदी मतदान हुआ. ये सभी आंकड़ें शाम 5 बजे तक के थे.
ये भी पढ़ें:- Arvind Kejriwal News: तिहाड़ प्रशासन बोला- परहेज नहीं कर रहे सीएम केजरीवाल, खुद ही इंसुलिन लेना किया बंद
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।