Lok Sabha Election 2024: “रायबरेली और अमेठी दोनों सीटों पर होरेगी BJP, 400 पार के नारे पर अब पीएम हो गए चुप”- प्रियंका गांधी की तिखी प्रक्रिया

0

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों चार चरणों के मतदान पूरे हो चुके है, अब पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। इसी चरण में उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित रायबरेली और अमेठी सीटों पर भी मतदान होगा। जिसको लेकर पक्ष और विपक्ष ने कमर कस ली है और जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। पांचवें चरण में 8 राज्यों के 49 सीटों पर 20 मई को वोट डाले जाएंगे, इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि रायबरेली और अमेठी सीट प्रधानमंत्री मोदी हार रहे हैं और अब वो 400 पार के मुद्दे पर भी चुप हो गए हैं।

अब मोदी और उनके सारे मंत्री चुप हो गए हैं- प्रियंका गांधी 

प्रियंका गांधी ने एक इंटरव्यू में कहा कि बीजेपी रायबरेली और अमेठी सीट हार रही है और अब तो वो 400 पार का दावा भी नहीं कर रहे, उन्होंने कहा कि अब इस मुद्दे पर मोदी और उनके सारे मंत्री चुप हो गए हैं। दरअसल, पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग होनी है 2019 लोकसभा चुनाव में इनमें से 13 पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी।जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी पांचवे चरण में यूपी के सबसे चर्चित सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान होगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार हैं और माना जा रहा है कि इस सीट पर कांग्रेस के पास बहुमत है। पिछली बार की तरह इस बार भी राहुल गांधी दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने वायनाड से जीत हासिल की, जहां उन्हें अमेठी में स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा।

आसान नहीं है अमेठी का चुनाव

वहीं, राजनीतिक इतिहास में अमेठी सीट पर भी कांग्रेस मजबूत रही है 2014 और 2019 में अमेठी सीट पर राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच चुनावी युद्ध हुआ था। 2014 में राहुल ने जीत हासिल की थी लेकिन 2019 में स्मृति ईरानी ने भारी बहुमत से राहुल गांधी को हरा दिया था। इस बार कांग्रेस ने अमेठी में नया दांव खेला है और अपने करीबी किशोरीलाल शर्मा को स्मृति ईरानी के सामने चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी के लिए मुकाबला आसान नहीं होगा।

400 पार को विपक्ष ने बनाया हथियार

प्रियंका गांधी ने इस बार इन सीटों को बरकरार रखा है और उन्हें कांग्रेस की सफलता पर पूरा भरोसा है और वह बीजेपी के 400 सीटों के दावे को खारिज कर रही हैं अगर बीजेपी की बात करें तो बीजेपी का 400 पार का दावा विपक्ष के लिए वोटरों को डराने का कारगर हथियार साबित हो रहा है राहुल गांधी सहित हमले के सभी नेता एक ही मतदाता बताते हैं, और अगर भाजपा को 400 सीट और देश की सुरक्षा प्राप्त होती है।

ये भी पढ़ें- Navnit Rana: ओवैसी ब्रदर्स पर जमकर बरसी BJP सांसद नवनीत राणा, 15 मिनट वाले बयान ने फिर पकड़ा तूल…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.