BJP-Shiv Sena और NCP एकजुट, मिलकर लड़ेंगे 2024 लोकसभा चुनाव! जल्द होगी तीनों दल की बैठक

0

Lok Sabha Election 2024: देश में कुछ महीनों बाद आम चुनाव होने हैं. जिसके चलते प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजेपी का एनडीए गठबंधन और विपक्ष का INDIA गठबंधन अपने सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे को लेकर मंथन कर रहा है.

इसी क्रम में महाराष्ट्र की राजनीति से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां शिंदे गुट की शिवसेना, अजित पवार की एनसीपी और बीजेपी ने मिलकर 2024 का लोकसभा आम चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

महाराष्ट्र में महायुंति रैली करेगी NCP

बता दें कि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है हालांकि ये घोषणा अजीत पवार गुट के एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने किया है. तटकरे ने कहा गया कि एनसीपी (NCP) महाराष्ट्र के अलग अलग जिलों में महायुंति रैली आयोजित करेगी. ये सभी रैलियां 14 जनवरी से प्रदेश के सभी जिलों में होंगी.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही भाजपा की ओर से दावा किया गया था प्रदेश की 48 सीटों में से करीब 26 सीटों पर खुद चुनाव लड़ेंगी.  ऐसे में अब अगर तीनों पार्टियां एक साथ गठबंधन में चुनाव लड़ती हैं तो किस पार्टी के खाते में कितनी सीटें जाएंगी इसकी स्थिति स्पष्ठ नहीं है.

ये भी पढ़ें- “मर्द नहीं Munavwar”, बिग बॉस 17 से बाहर निकाले जाने पर फूटा अनुराग का गुस्सा, पढ़ें पूरी खबर

तीनों पार्टियों के बड़े नेता जल्द करेंगे बैठक

जानकारी के मुताबिक एनसीपी, शिवसेना और भाजपा के बड़े नेता जल्द ही दिल्ली में सीट बंटवारे को लेकर बैठक करेंगे. बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा (BJP) और शिवसेना ने एक साथ चुनाव लड़ा था.  जिसमें भाजपा ने 23 और शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी और एनडीए गठबंधन ने 48 में से कुल 41 सीटों पर कब्जा जमाया था.

ये भी पढ़ें- Ram Mandir की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे Superstar Rajinikanth, इन हस्तियों को भी मिला निमंत्रण

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.