Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण आज समाप्त हुआ. 102 सेटों पर आज देश में मतदान हुआ. इन्ही में थी जंगल की तीन लोकसभा सीटें. लेकिन बंगाल में चुनाव इतने आसानी से नहीं हुआ. बंगाल में आज चुनाव के दौरान भारी हिंसा देखने को मिली. जिसके बाद से अब कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल सरकार पर जम कर हमला बोला है. पश्चिम बंगाल की भाजपा नेता अग्निमित्र पॉल ने ममता बनर्जी पर जम कर हमला बोला. उन्होंने बंगाल की तुलना पहले के बिहार से कर डाली.
क्या बोली अग्निमित्र पॉल
अग्निमित्र पॉल ने कहा कि “कुछ साल पहले हम बिहार में ऐसी चीजें देखते थे लेकिन अब बंगाल नए बिहार और कश्मीर में बदल गया है. यहां बूथ अध्यक्ष का अपहरण किया जा रहा है. पोलिंग बूथ पर धांधली हो रही है. विरोधियों को धमकी देकर या हत्या करके चुप कराया जा रहा. यह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की राजनीति है.”
ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी के सामने मायावती ने उतारा मुस्लिम चेहरा, वाराणसी से ये लड़ेंगे चुनाव
क्या है मामला
बता दें पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सेटों पर आज मतदान हुए. पश्चिम बंगाल में पहले चरण के सबसे ज्यादा वोट पड़े बाकी के प्रदेशों के मुकाबले. वहीं पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से आज वोटिंग के दौरान छुटपुट झगड़े की खबर भी सामने आई. भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए. दोनो पर ये आरोप लगे की वो वोटरों को डरा और धमका रहे थे. हालाकि इसी बीच बंगाल में शाम 5 बजे तक कुल 77 फीसदी से भी ज्यादा की वोटिंग हुई. अब सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है. नतीजे वाले दिन पता चलेगा किसने बाजी मारी है.
ये भी पढ़ें:- पहले चरण का चुनाव हुआ संपन्न, PM Modi ने कही ये बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।