दक्षिण फतह की तैयारी में जुटी BJP, रामेश्वरम से चुनाव लड़ सकते हैं PM Modi

0

Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही है. पिछले साल नंवबर में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 3 राज्यों में जबरदस्त जनता का समर्थन मिला है. जिसके बाद अब लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई और शानदार हो गई है. लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को करने वाले हैं. जिसको लेकर पूरे देश में एक माहौल तैयार करने की कोशिश की जा रही है. दरअसल चुनावी पंडितों के अनुसार भाजपा चुनाव में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को मुद्दा बनाकर उतरने की तैयारी में है. वहीं अभी तक पार्टी दक्षिण में असफलता से उठकर पैठ बनाने में जुटी है.

पीएम मोदी रामेश्वरम से लड़ सकते हैं चुनाव

बता दें कि तमिलनाडु में भाजपा इस बार 10 सीटें जीतना चाहती है. जिसके लिए वहां पार्टी पूरा जोर लगा रही है. प्रदेश में भाजपा के स्टार प्रचारकों ने दौरा बढ़ा दिया है. पिछले दिनों भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी तमिलनाडु पहुंचे थे. वहीं पूरे राज्य में प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई भी पैदल यात्रा निकाल रहे हैं. संसद भवन के उद्घाटन पर दक्षिण से आए संतों ने जब पार्टी के नेताओं से मुलाकात की तो उन्होंने बताया कि इस बार पीएम मोदी को रामेश्वरम से चुनाव लड़ना चाहिए. ताकि राज्य में पार्टी का जनाधार बढ़ सके. दक्षिण की स्थानीय पार्टियों ने वहां के लोगों के मन में इस बात का घर बना दिया कि भाजपा हिंदी थोपकर लोकल भाषाओं को समाप्त कर देना चाहती है.

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ED के समन को बताया गैरकानूनी, कहा- चुनाव से पहले BJP का षड़यंत्र

दक्षिण में महिलाओं को साधने की जुगत

बता दें कि तमिलनाडु के साथ-साथ केरल में भी बीजेपी अपनी जड़ें जमाना चाहती है. वहीं केरल की आबादी में बड़ा भाग इसाईयों का है. ऐसे में पार्टी के नेता कैथोलिक चर्च के कार्यक्रम में अक्सर देखे जाते हैं. ताकि इसाईयों को अपने पाले में कर सके. केंद्र सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक प्रथा को समाप्त करने के लिए कानून बनाया था. इस मुद्दे को भी स्थानीय मुस्लिमों में प्रचार-प्रसार करने के लिए नेताओं से कहा गया है. पीएम मोदी ने भी केरल में महिला सम्मेलन को संबोधित किया है.

ये भी पढ़ें- Iran में General Qasim Sulemani की कब्र के पास जोरदार ब्लास्ट, 100 से अधिक लोगों की हमले में मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.